Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार के किस जिले में तेल सबसे महंगा? पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जानिए यहां एक क्लिक में

Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में 17 जून को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन दरें अब भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे जो रेट जारी किए, उसके अनुसार कई जिलों में पेट्रोल 106 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है.

By Anshuman Parashar | June 17, 2025 7:48 AM
an image

Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही, लेकिन दरें अब भी ऊंचे स्तर पर हैं. इंडियन ऑयल, BPCL और HPCL जैसी सरकारी तेल कंपनियों ने 17 जून की सुबह 6 बजे जो ताजा कीमतें जारी कीं, उनमें किसी बड़े बदलाव की सूचना नहीं है.

पटना और राज्य औसत रेट्स

राजधानी पटना में पेट्रोल 105.49 रुपए और डीजल 92.32 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं पूरे राज्य का औसत रेट देखें तो पेट्रोल 106.94 रुपए और डीजल 92.98 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुका है.

कई ज़िलों में 106 रुपए के पार

बिहार के कई प्रमुख जिलों में पेट्रोल की कीमतें 106 रुपए प्रति लीटर के पार चल रही हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं. प्रमुख जिलों के दर इस प्रकार हैं

  • सिवान – 106.66 रुपए प्रति लीटर
  • पूर्णिया – 106.72 रुपए प्रति लीटर
  • औरंगाबाद – 106.74 रुपए प्रति लीटर
  • गया – 106.14 रुपए प्रति लीटर
  • मुजफ्फरपुर – 106.21 रुपए प्रति लीटर
  • किशनगंज – 106.94 रुपए प्रति लीटर

वहीं, दरभंगा और भागलपुर में यह दर थोड़ी कम होकर क्रमश 105.43 रुपए और 105.83 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है.

Also Read: बारात जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 5 साल के मासूम को कुचला, मौके पर ही मौत से मचा कोहराम

आम जनता पर असर

महंगाई से जूझ रही आम जनता के लिए पेट्रोल और डीजल की यह स्थिर लेकिन ऊंची कीमतें जेब पर बोझ बढ़ा रही हैं. विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जहां ट्रांसपोर्ट लागत पहले ही अधिक है, वहां इसका सीधा असर खाद्य व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर भी पड़ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version