इन अफसरों को नहीं मिला मौका
हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, कुछ शर्तों के अनुसार, सजा पाए या केस वाले अफसर इस मौके से वंचित रह गए. ऐसे में अब आने वाले समय में और भी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. खबर की माने तो, 990 सिपाहियों के प्रमोशन की लिस्ट उनकी अच्छी परफॉर्मेंस और सेवा के कारण हुआ है. यह प्रमोशन इन पुलिसकर्मियों के करियर में एक नया मोड़ लाएगा. साथ ही साथ बिहार पुलिस की कार्यक्षमता और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ेगी. बता दें कि, इन ASI को अलग-अलग जिलों और यूनिटों में भेजा जाएगा. जहां वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करेंगे.
आगे भी जारी रहेगी प्रमोशन की प्रक्रिया
बता दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से 731 पुलिस अफसरों की एक लिस्ट भी जारी की गई है. इस लिस्ट का मकसद पुलिस विभाग में तरक्की और पोस्टिंग को और भी पारदर्शी बनाना है. इतना ही नहीं, लिस्ट में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर 7 दिनों के अंदर पुलिस मुख्यालय में शिकायत करने की भी बात कही गई है. साथ ही वे शिकायत के साथ सबूत भी देंगे. इसके अलावा पदोन्नति और वरीयता सूची के साथ कुछ सख्त नियम भी जारी किए गए हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय के इस कदम के बाद कहा जा रहा है कि, प्रमोशन की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
Also Read: Bihar: कॉलेज ने दिया 100 में से 101 नंबर, छात्र की मार्कशीट हो रही वायरल