Bihar Police: 990 सिपाहियों का बिहार में हो गया प्रमोशन, पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी लिस्ट  

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से 990 सिपाहियों का प्रमोशन कर दिया गया है. इन सिपाहियों को अब एएसआई बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 731 पुलिस अफसरों की एक लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

By Preeti Dayal | May 3, 2025 10:06 AM
an image

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. बड़ा फैसला लेते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से 990 सिपाहियों का प्रमोशन कर दिया गया है. अब ये सभी 990 सिपाही एएसआई बन गए. इसके साथ ही 731 पुलिस अफसरों की लिस्ट भी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है. जानकारी के मुताबिक, लिस्ट को 1 अप्रैल 2025 तक की स्थिती को देखते हुए बनाया गया है. इससे पुलिस विभाग में तरक्की और काम करने के तरीके में पारदर्शिता आएगी. 

इन अफसरों को नहीं मिला मौका

हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, कुछ शर्तों के अनुसार, सजा पाए या केस वाले अफसर इस मौके से वंचित रह गए. ऐसे में अब आने वाले समय में और भी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. खबर की माने तो, 990 सिपाहियों के प्रमोशन की लिस्ट उनकी अच्छी परफॉर्मेंस और सेवा के कारण हुआ है. यह प्रमोशन इन पुलिसकर्मियों के करियर में एक नया मोड़ लाएगा. साथ ही साथ बिहार पुलिस की कार्यक्षमता और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ेगी. बता दें कि, इन ASI को अलग-अलग जिलों और यूनिटों में भेजा जाएगा. जहां वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करेंगे.

आगे भी जारी रहेगी प्रमोशन की प्रक्रिया 

बता दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से 731 पुलिस अफसरों की एक लिस्ट भी जारी की गई है. इस लिस्ट का मकसद पुलिस विभाग में तरक्की और पोस्टिंग को और भी पारदर्शी बनाना है. इतना ही नहीं, लिस्ट में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर 7 दिनों के अंदर पुलिस मुख्यालय में शिकायत करने की भी बात कही गई है. साथ ही वे शिकायत के साथ सबूत भी देंगे. इसके अलावा पदोन्नति और वरीयता सूची के साथ कुछ सख्त नियम भी जारी किए गए हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय के इस कदम के बाद कहा जा रहा है कि, प्रमोशन की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. 

Also Read: Bihar: कॉलेज ने दिया 100 में से 101 नंबर, छात्र की मार्कशीट हो रही वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version