पुलिस का कुछ भी बताने से इनकार
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पर आरोप था कि वह अपने गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर डेहरी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने लाया गया. थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने किसी बहाने से पुलिस का ध्यान भटकाया और चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, वह भाग चुका था. इस बारे में पूछे जाने पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया गया.
जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा
आरोपित शाहनवाज फारूकी, जो डेहरी वार्ड नंबर 25 अंबेदकर चौक का निवासी है, पर लड़की भगाने का आरोप लगाया गया है. इस घटना की पुष्टि एसपी रौशन कुमार ने की. उन्होंने बताया कि डेहरी पुलिस ने लड़की भगाने के आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाया था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
लगतार हो रही है ऐसी घटना
इससे पहले, काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह से शराब बिक्री करने के आरोप में अशोक कुमार साह को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. घटना के तुरंत बाद थाना क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया. डेहरी थाने की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. फरारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है. आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित कर दी गई है. आरोपी के फरार हो जाने पर थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मियों पर सवाल उठने लगे हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि