Bihar Police: लड़की भगाने का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, एक सप्ताह में यह तीसरी घटना

Bihar Police: पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा आरोपित है, जो पुलिस कस्टडी से भागने में सफल रहा है.

By Ashish Jha | April 27, 2025 11:16 AM
an image

Bihar Police: पटना. लड़की भगाने के आरोप में पकड़ा गया युवक डेहरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थाने के अंदर से आरोपी का इस तरह फरार हो जाना पुलिस की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा आरोपित है, जो पुलिस कस्टडी से भागने में सफल रहा है.

पुलिस का कुछ भी बताने से इनकार

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पर आरोप था कि वह अपने गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर डेहरी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने लाया गया. थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने किसी बहाने से पुलिस का ध्यान भटकाया और चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, वह भाग चुका था. इस बारे में पूछे जाने पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया गया.

जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा

आरोपित शाहनवाज फारूकी, जो डेहरी वार्ड नंबर 25 अंबेदकर चौक का निवासी है, पर लड़की भगाने का आरोप लगाया गया है. इस घटना की पुष्टि एसपी रौशन कुमार ने की. उन्होंने बताया कि डेहरी पुलिस ने लड़की भगाने के आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाया था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

लगतार हो रही है ऐसी घटना

इससे पहले, काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह से शराब बिक्री करने के आरोप में अशोक कुमार साह को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. घटना के तुरंत बाद थाना क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया. डेहरी थाने की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. फरारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है. आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित कर दी गई है. आरोपी के फरार हो जाने पर थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मियों पर सवाल उठने लगे हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version