Bihar: पुलिस टीओपी में शराब पार्टी करते ASI गिरफ्तार, तस्करों से मिलीभगत में 3 जवान भी धराए

Bihar News: सारण में पुलिस टीओपी में शराब पार्टी करते हुए ASI को गिरफ्तार किया गया. कारोबारियों के साथ मिलकर टीओपी प्रभारी शराब पी रहा था. एएसपी ने रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं बेगूसराय में तस्करों से मिलीभगत में 3 जवान भी धराए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2025 10:19 AM
feature

Bihar News: बिहार में शराब मामले में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए हैं. दो जिलों में अलग-अलग मामलों में इनकी गिरफ्तारी हुई है. सारण जिले में पुलिस टीओपी (टाइगर ऑपरेशन पोस्ट) में शराब पार्टी चल रही थी. एक पुलिसकर्मी समेत चार व्यवसाइयों को शराब पीते पकड़ा गया. एक मामले की जांच के लिए सारण के एएसपी राज किशोर सिंह टीओपी पहुंचे थे. इसी दौरान टीओपी प्रभारी को कारोबारियों के साथ शराब पीते उन्होंने पकड़ा और गिरफ्तार करवाया.

एएसपी पहुंचे तो रंगे हाथों पकड़ा

दरअसल, एएसपी राज किशोर सिंह भगवान बाजार थाना क्षेत्र में ही हुए चाकूबाजी मामले की जांच करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वो टीओपी गए तो देखा कि टीओपी प्रभारी एएसआई श्याम बिहारी पांडेय शहर के कुछ कारोबारियों के साथ मिलकर शराब पी रहे थे. ये कारोबारी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के थे. एएसपी ने यह नजारा देखा तो दंग रह गए.

ALSO READ: पटना में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे दो युवक गंगा में डूबकर लापता, दो लड़कों को दोस्तों ने बचाया

एसएसपी ने करवाया गिरफ्तार

एएसपी ने इसकी सूचना सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष को दी. सूचना मिलते ही एसएसपी ने गुरुवार की देर रात को ही टीओपी पर छापा मारा. टीओपी प्रभारी श्याम बिहारी पांडेय समेत चारो व्यवसाइयों को गिरफ्तार किया. सभी को गिरफ्तार करके भगवान बाजार थाने लाया गया.

केस दर्ज करके हिरासत में भेजा गया

थाने में हुई पूछताछ में सबने शराब के सेवन की बात को स्वीकार किया. एसएसपी के निर्देश पर पांचो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बेगूसराय में शराब तस्करों से मिलीभगत में तीन जवान गिरफ्तार

इधर, बेगूसराय के बखरी थाने में तैनात टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को गिरफ्तार किया गया जो शराब तस्करों से मिले हुए थे. डीएसपी कुंदर कुमार ने बताया कि सुबह में सूचना मिली की पिकअप से शराब मंगायी जा रही है. पुलिस के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो टाइगर मोबाइल के जवानों की भूमिका संदिग्ध लगी. तीनों जवानों नियाज आलम, चंदन कुमार और शशि कुमार को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. तीनों से पूछताछ में मिले इनपुट पर बखरी से अलग-अलग जगहों से शराब के धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version