बिहार पुलिस का सिपाही कैसे बना कुख्यात अपराधी? सस्पेंड होकर AK-47 और इंसास से हत्या की रचने लगा साजिश

बिहार पुलिस के निलंबित सिपाही सरोज कुमार सिंह को मुठभेड़ में एसटीएफ ने धर दबोचा. सरोज सिंह के घर से एके 47 और इंसास राइफल समेत कारतूस वगैरह भी बरामद किए गए. समस्तीपुर और पटना में छापेमारी की गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 7, 2025 9:57 AM
an image

बिहार पुलिस का एक सिपाही वर्दी पहनकर भी अपराध की घटनाओं में ही दिलचस्पी ले रहा था. जब उसकी ये करतूत सीनियर अधिकारियों की नजर में आयी तो जांच के बाद उसे सस्पेंड कर दिया. इस शख्स का नाम है सरोज कुमार सिंह जो समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. सरोज सिंह सस्पेंड होने के बाद पूरी तरह अपराध की दुनिया में उतर गया और कुख्यात अपराधी की तरह काम करने लगा. शुक्रवार को एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने मिलकर उसे धर दबोचा.

घर से एके-47, इंसास, कार्बाइन और राइफल बरामद

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की. निलंबित सिपाही और कुख्यात अपराधी सरोज सिंह के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान सरोज सिंह के मकान में छिपाकर रखे गए एके-47, इंसास, कार्बाइन और राइफल जैसे आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस व खोखे बरामद किए गए. पटना में भी उसके ठिकानों को खंगाला गया.

ALSO READ: Video: सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव बस 5 फीट दूर थे, रात 2 बजे बेलगाम ट्रक से बाल-बाल बचे

सरोज सिंह ने STF पर चलायी गोली, दबोचा गया

छापेमारी सुबह 3 बजे ही शुरू कर दी गयी. करीब छह घंटे तक रेड चली. पुलिस की कार्रवाई से घबराकर सरोज सिंह और उसके गुर्गों ने गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन उसे धर दबोचा गया. सूत्र बताते हैं कि सरोज सिंह प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह की हत्या की साजिश रच रहा था. एसटीएफ को तकनीकी निगरानी के आधार पर उसका लोकेशन मिला तो धर दबोचा.

फरवरी महीने में हुआ था सस्पेंड

सरोज कुमार सिंह वर्ष 2008 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्त हुआ था. जहानाबाद जिले में उसकी पोस्टिंग थी जहां यातायात थाने में रहते हुए उसपर गंभीर आरोप लगे. वह अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने लगा और उसके सबूत भी सीनियर अधिकारियों के हाथ लग गए. फरवरी 2025 में उसे सस्पेंड कर दिया गया था. उसके खिलाफ मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version