Bihar Police: एक्शन में बिहार पुलिस, 15 दिनों में चार एनकाउंटर, 2 इनामी ढेर
Bihar Police: बीते कुछ दिनों में बिहार के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने कई कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर किया है, वहीं दर्जनों को गिरफ्तार भी किया गया है. अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
By Ashish Jha | March 24, 2025 7:31 AM
Bihar Police: पटना. बिहार में एक ओर जहां पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं, वहीं पिछले 10 दिनों में बिहार पुलिस ने अपना तेवर भी बदला है. बिहार में अपराध और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद अपराध के खिलाफ बिहार पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. बीते कुछ दिनों में बिहार के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने कई कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर किया है, वहीं दर्जनों को गिरफ्तार भी किया गया है. अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
इस साल मुठभेड़ की 4 घटनाओं मेंदो इनामी ढेर
बिहार पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार इस साल अपराधियों से पुलिस के मुठभेड़ की चार घटनाएं हुई हैं, जिनमें एसटीएफ ने 50-50 हजार रुपये के दो इनामी अपराधियों को मारा गिराया है. आठ नक्सलियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इस साल अब तक विभिन्न जिलों के टॉप-10/20 लिस्ट में शामिल 227 मोस्ट वांटेड अपराधियों को धर दबोचा गया है, जिसमें 29 इनामी अपराधी शामिल हैं.
जेल मेंबंद अपराधियों पर भी नजर
बिहार सरकार द्वारा तैयार किया गया डिजिटल अपराध डाटाबेस भी पुलिस की कार्रवाई में मददगार साबित हो रहा है. प्रत्येक एसओजी और संबंधित सेल में तकनीकी शाखा और डेटा विश्लेषण इकाइयां कार्यरत हैं, जो टॉप 10 और टॉप 20 अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. पुलिस अब उन अपराधियों पर भी नजर रख रही है, जो जेल मेंबंद रहते हुए या राज्य से बाहर रहकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि टॉप-10 और टॉप-20 अपराधियों की सूची नियमित रूप से अपडेट की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.