Bihar Police: पटना पुलिस अब व्हाट्सएप पर देगी की FIR का अपडेट, थाने का चक्कर खत्म
Bihar Police: डीआईजी सह पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि थाने में जानेवाले पीड़ितों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
By Ashish Jha | July 7, 2024 1:17 PM
Bihar Police: पटना. बिहार पुलिस में आये दिन नये नये बदलाव हो रहे हैं. एक ओर पुलिस हाइटेक हो रही है तो दूसरी ओर आम लोगों को भी गजेट्स के माध्यम से सहूलियत दे रही है. राजधानी पटना में पुलिस अब शिकायतकर्ताओं को व्हाट्सएप पर जांच का अपडेट देगी. शिकायत कराने के बाद पीड़ितों को थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. शिकायत दर्ज कराते समय शिकायतकर्ताओं से उनका व्हाट्सएप नंबर लिया जाएगा. सनहा अगर एफआईआर लायक नहीं लगता है, तो भी पुलिस को जांच रिपोर्ट आवेदक को उपलब्ध करानी होगी.
हर हाल में फरियादी की सुनी जाये बात
इस संबंध में डीआईजी सह पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. पटना एसएसपी ने एसपी सिटी और डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध के मुद्दे पर बैठक की. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि थाने में जानेवाले पीड़ितों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही समय पर उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाए.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी पीड़ित की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत मिलेगी तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पटना के पुलिस कप्तान ने अफसरों को बीट पुलिसिंग पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने थानों की गश्ती व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त करने को कहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि रात के समय पुलिस गश्ती में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए. गश्ती की भी मॉनिटरिंग करने की जरूरत है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.