Bihar में एक साथ 98 पुलिस पदाधिकारियों पर गिरी गाज! एसपी ने रोका वेतन

Bihar Police: बिहार के सारण जिले में 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाया गया है. उनके खिलाफ लापरवाही का आरोप है. वहीं, 18 पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 29, 2025 2:54 PM
feature

Bihar Police: बिहार में अब 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है. बिहार के सारण जिले में इन पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. इसको लेकर बताया गया कि सारण जिले में आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सारण जिले के अंतर्गत मार्च 2025 में दो या दो से कम मामलों का निष्पादन करने वाले कुल 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी गयी है. 

इन थानों के पुलिस पदाधिकारियों का वेतन रोका गया

प्रशासन द्वारा जिन पुलिस पदाधिकारियों का वेतन रोका गया है, उसमें दरियापुर थाने से छह, मढ़ौरा से तीन, पानापुर से एक, इसुआपुर थाने से सात, सोनपुर से चार, हरिहरनाथ थाने से दो, भगवान बाजार थाने से दो, नयागांव थाने से दो, दिघवारा थाने से पांच, मशरख से एक, परसा से तीन, डेरनी से एक, अकीलपुर से एक, मकेर से चार, तरैया से एक, एएलटीएफ मढ़ौरा से एक, गौरा थाने से दो, गड़खा थाने से दो, डोरीगंज से एक, अवतारनगर थाने से तीन, मांझी थाने से एक, एकमा थाने से चार, दाउदपुर थाने से छह, जनता बाजार थाने से चार, रसूलपुर थाने से एक, मुफ्फसिल थाने से 12, नगर थाने से दो, बनियापुर थाने से एक, जलालपुर थाने से दो, रिविलगंज थाने से दो, कोपा थाने से दो, सहाजितपुर थाने से छह, खैरा थाने से एक पदाधिकारी शामिल हैं.

18 पुलिस पदाधिकारी हुए पुरस्कृत

एसपी ने बताया कि कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जिन्होंने निर्धारित समय के भीतर मामलों का निष्पादन किया है. ऐसे 18 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया है. इनके द्वारा 10 या 10 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है, जो काफी सराहनीय है.

ALSO READ: Good News: बिहार में कैंसर मरीजों के लिए अच्छी खबर, 6 जिलों में खुलने जा रहा डे केयर सेंटर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version