बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा के 64 पदों का जारी किया रिजल्ट, 23 महिलाएं सफल

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने आज रिजल्ट जारी कर दिया. सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए कट ऑफ 162.6, जबकि महिलाओं के लिए 152 अंक रहा. इडब्लूएस में पुरुष का कट ऑफ 156 व महिला का 145.4 रहा

By RajeshKumar Ojha | July 22, 2024 8:43 PM
an image

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्य निषेध विभाग में दारोगा के 63 और निगरानी विभाग में एक पदों पर हो रही बहाली का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 41 पदों पर पुरुष और 23 पदों पर महिला अभ्यर्थी चयनित हुई हैं.

आयोग ने विज्ञापन की तिथि से लगभग नौ महीने से भी कम के रिकॉर्ड समय में भर्ती प्रक्रिया संपन्न की है. सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए संबंधित नियुक्ति प्राधिकार को अनुशंसा कर दी गयी है. जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक सामान्य वर्ग में 18 पुरुष व नौ महिला सहित 27, इडब्लूएस में चार पुरुष व दो महिला सहित छह, एससी में छह पुरुष व चार महिला समेत 10, ओबीसी में आठ पुरुष व चार महिला सहित 12, जबकि पिछड़ा वर्ग में पांच पुरुष व दो महिला सहित सात अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ है. एक सीट अलग से पिछड़ा वर्ग की महिला को दी गयी है.

सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए कट ऑफ 162.6, जबकि महिलाओं के लिए 152 अंक रहा. इडब्लूएस में पुरुष का कट ऑफ 156 व महिला का 145.4 रहा. एससी में पुरुष का कट ऑफ 139.2 , जबकि महिला का 118.8 रहा. ओबीसी में पुरुष का कट ऑफ 156.2 व महिला का 145 रहा. पिछड़ा वर्ग में पुरुष का कट ऑफ 160.4 और महिला का कट ऑफ 149.4 रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version