सीएम नीतीश के कार्यकाल को करेंगे उजागर
इतना ही नहीं, आने वाले समय में बिहार की जनता के लिए तेजस्वी यादव की क्या योजनाएं हैं और विकास मॉडल को लेकर भी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि, जनसंपर्क अभियान के दौरान बिहार की स्थिती 1990 के पहले और बाद में कैसी है, इसे लेकर अवगत करायेंगे. यानी कि, साफ देखा जा सकता है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान क्या स्थिती है और उनके कार्यकाल के पहले कैसी स्थिती थी, उसे लेकर जानकारी दी जाएगी. इस तरह से आरजेडी ने पूरी तैयारी कर ली है और प्लानिंग के साथ लोगों तक पहुंचने वाली है.
तेजस्वी के कार्यों को बताया जाएगा
बता दें कि, इसे लेकर युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, 1990 से पहले का बिहार किस स्थिती में था और लालू प्रसाद यादव के शासन के बाद बिहार में क्या बदलाव आए, इसे जनता के सामने लाया जाएगा. इसके साथ ही साथ 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान तेजस्वी यादव ने जो काम किए, उसे विस्तार से बताया जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो, गांव-गांव, शहर-शहर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इस बार युवाओं पर भी आरजेडी का मुख्य रूप से फोकस होगा.
Also Read: Bihar Election: चुनाव से पहले BJP का मेगा प्लान तैयार, दलित वोट बैंक पर पैनी नजर, नोट कर लें ये तारीख…