तेजस्वी को ‘DK-TAX’ का ‘मामा-साला टैक्स’ से मिला जवाब, मंत्री अशोक चौधरी ने राजद का दौर याद दिलाया

Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'डीके टैक्स' वसूली के आरोपों पर शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जोरदार पलटवार किया.

By Anshuman Parashar | January 11, 2025 1:55 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘डीके टैक्स’ वसूली के आरोपों पर शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जोरदार पलटवार किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने राजद शासनकाल की ओर इशारा करते हुए कहा, “लालू यादव और तेजस्वी यादव चरवाहा विद्यालय वाले हैं, जिनके राज में मामा टैक्स और साला टैक्स चलता था.”

‘डीके टैक्स’ के आरोप पर क्या बोले अशोक चौधरी

तेजस्वी यादव ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों के सहारे सरकार चलाई जा रही है और ‘डीके टैक्स’ वसूला जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुभवी और ईमानदार अधिकारियों की टीम काम कर रही है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में विकास की रफ्तार को देखकर वे परेशान हैं। यही कारण है कि वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.”

प्रगति यात्रा से तेजस्वी की नाराजगी

अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की गईं, उन्हें कैबिनेट में तुरंत मंजूरी दी गई. इससे बिहार विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव और उनके समर्थक इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि बिहार में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं.”

राजद शासनकाल में ‘मामा-साला टैक्स’ का आरोप

अशोक चौधरी ने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में रंगदारी टैक्स, अपहरण, और अन्य अपराधों के साथ मामा टैक्स और साला टैक्स जैसी चीजें आम थीं. उनका इशारा सीधे लालू यादव के साले साधु यादव और सुभाष यादव की ओर था, जिनके खिलाफ उस समय कई विवादित आरोप लगे थे. चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उन काले दिनों से छुटकारा पाया है.”

ये भी पढ़े: बिहार के भोजपुर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार की राजनीति में फिर छिड़ी जंग

यह विवाद बिहार की राजनीति में बढ़ते तनाव को दर्शाता है. जहां एक ओर राजद सरकार पर भ्रष्टाचार और अनुभवहीनता के आरोप लगा रही है, वहीं जदयू-भाजपा गठबंधन ने तेजस्वी यादव को उनके बयानों पर आड़े हाथों लिया है. बिहार में चुनावी सियासत के बीच इन आरोप-प्रत्यारोपों ने नई बहस को जन्म दे दिया है. अब देखना यह है कि इस विवाद का आगे क्या रुख होता है.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिया यहां करें क्लिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version