सत्ता पक्ष पर किया कटाक्ष
बता दें कि, महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार हैं. तमाम पार्टियों के नेता अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में मुकेश सहनी ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दे दी है. दरअसल, मीडियाकर्मियों के सवाल पर मुकेश सहनी ने पहले तो सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘महागठबंधन का एक ही एजेंडा क्लियर है कि, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाना है. अभी की सरकार नीतीश जी की सरकार नहीं है. गांव और पंचायतों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. कहीं भी बिना पैसे के काम नहीं हो रहा है. कहीं ना कहीं अभी जनता की सरकार नहीं ब्यूरोक्रेट की सरकार है, जिसे हमें हटाना है.’
सीएम फेस पर बड़ा बयान
वहीं, महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कहा कि, ‘कोई भी कंफ्यूजन नहीं है. जिनके पास वोट है, जिसके पास ताकत है, वही व्यक्ति लीड करेंगे.’ बता दें कि, मुकेश सहनी के इस बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. एक बार फिर सीएम फेस को लेकर किसी का भी नाम फाइनल नहीं होने के संकेत मिले. वहीं, इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ ही 6 घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे.
Also Read: Bihar Weather Update: बिहार में इस दिन से चढ़ेगा पारा, फिर झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी