शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद नेता का वीडियो वायरल! बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप
Bihar Politics: बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि इसमें राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव शराब पीते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'राजद नेता उड़ा रहे शराबबंदी की धज्जियां' देखिए...
By Abhinandan Pandey | February 13, 2025 11:57 AM
Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद राजनीतिक गलियारों में शराब को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि इसमें राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव शराब पीते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘राजद नेता उड़ा रहे शराबबंदी की धज्जियां’ ‘देखिए, शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता! पहले तेजस्वी ने शराब व्यापारियों से चंदा लिया, अब उनके प्रवक्ता नशे में डूबे हैं’
वीडियो में एक शख्स सोफे पर बैठा नजर आ रहा है, जिसने पूरे कपड़े भी नहीं पहने हैं. टेबल पर कुछ सामान रखा हुआ दिख रहा है, जिसे बीजेपी शराब की बोतल बताकर दावा कर रही है कि राजद प्रवक्ता शराब के नशे में हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
हालांकि, शक्ति यादव या राजद की ओर से अब तक इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच, वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें दिख रहा व्यक्ति वास्तव में शक्ति यादव हैं या नहीं.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की बरामदगी और शराब सेवन के मामले सामने आते रहे हैं. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर शराबबंदी कानून को लेकर निशाना साधता रहा है. लेकिन अब, इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने राजद को घेरने की रणनीति अपनाई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.