“2 पीढ़ियों को बर्बाद…” वाले तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- जंगलराज के शूरवीरों…

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के “2 पीढ़ियों को बर्बाद…” वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी की आत्माएं बेचैन हैं और भटक रही हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 1, 2025 4:00 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इनदिनों राजनीतिक हलचल तेज है. पक्ष-विपक्ष आमने सामने है. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बीजेपी पर आरोप वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव की मानसिक स्थिति खराब हो गई है. बिहार में कायम सुशासन और कानून की व्यवस्था उन्हें पच नहीं रही है. जंगलराज के शूरवीरों के मन का कुछ चल नहीं रहा है, जिस वजह से उनकी आत्माएं बेचैन हैं और भटक रही हैं. 20 सालों से नीतीश सरकार ने बिहार में तरक्की की है, जो तेजस्वी यादव को दिख नहीं रही है.“

जनता की नजरों से गिर गए तेजस्वी

प्रभाकर मिश्रा ने आगे कहा,”बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों से बहुत खुश है और तेजी से विकास ही चाहती है. तेजस्वी यादव परेशान हो रहे है कि विधानसभा चुनाव में वह जनता के बीच क्या मुँह लेकर जायेंगे? तेजस्वी यादव के चाहने और बोलने से कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि उनके कारनामों की वजह से वह जनता की नजरों से गिर चुके है. अपने चाचा (सीएम नीतीश कुमार) के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दीजिए, गिफ्ट दीजिए, न की बद्दुआ.”

क्या था तेजस्वी का बयान?

दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नीतीश सरकार ने 20 सालों में बिहार के हर गांव, गली-मोहल्ले में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को इस तरह फैला दिया है जैसे की प्रदुषण हो. सीएम नीतीश और बीजेपी सरकार ने 2 पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद कर दिया है. बिहार की जनता के लिए यह सरकार बोझ जैसी है. इसीलिए इसे बदलना जरूरी हो गया है. बिहार की युवाओं ने यह ठान लिया है कि इस 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर और बीमार सरकार को हटाना है. नई सोच और विजन के साथ नई सरकार को लाकर नए बिहार को बनाना है. तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया.

ALSO READ: Bihar Politics: सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर मिला बड़ा संकेत! मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हो गया सब क्लियर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version