Bihar Politics: अरुण भारती बने जमुई से लोजपा उम्मीदवार, चिराग पासवान ने सौंपा पार्टी सिंबल
Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहीं है. एनढीए में पांच सीटें पानेवाली लोतपा रामविलास ने भी जमुई सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
By Ashish Jha | March 27, 2024 11:43 AM
Bihar Politics:पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जमुई सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. रामविलास पासवान के दामाद अरुण भारती को चिराग पासवान ने अपनी सीट दी है. अरुण भारती जमुई से एनडीए की ओर से मैदान में उतरेंगे. इससे पहले चिराग पासवान ने खुद की उम्मीदवारी हाजीपुर संसदीय सीट से घोषित कर दी थी. ऐसे में पांच में से दो सीटों पर चिराग पासवान ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. अरुण भारती ने चिराग पासवान से सिंबल लेते हुए फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उनको प्रत्याशी घोषित किया है. अरुण भारती ने सोशल मीढिया साइट पर लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान ने उनको सिंबल प्रधान किया है. इस मौके पर बिहार प्रदेश के माननीय अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद थे.
पापा जी द्वारा दिखाए गये पद चिन्हों पर आगे बढूँगा
अरुण भारती ने लिखा है कि हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान के द्वारा मुझे जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया है. मैं पार्टी और राष्ट्रीय का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया. मैं पापा जी द्वारा दिखाए गये पद चिन्हों पर आगे बढूँगा और चिराग जी के नेतृत्व में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए अबकी 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा. जमुई के विकास लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ. मुझे पूर्ण भरोसा है की जमुई लोकसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी. अरुण भारती 2019 में ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन रामविलास पासवान ने तीनों सुरक्षित सीट बेटा और दो भाइयों में बांट दिया, जिससे उनके लिए जगह नहीं बन पायी थी.
रामविलास पासवान और रीना पासवान के दो बच्चे हैं, एक चिराग पासवान और दूसरी निशा पासवान. अरुण भारती निशा पासवान के पति हैं और पेशे से इंजीनियर हैं. चाचा पशुपति कुमार पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज को झटका देने वाले लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को राजनीति में लॉन्च कर दिया है. वैसे अरुण भारती कांग्रेस परिवार से आते हैं. उनकी मां डॉक्टर ज्योति भोजपुर जिले की सहार सीट से दो बार कांग्रेस की विधायक रही हैं. बाद में विधान परिषद की सदस्य भी रहीं. अभी भी वो कांग्रेस की मुखर नेताओं में से एक हैं और खुलकर बोलने वाली नेत्री की पहचान रखती हैं. कांग्रेस की सरकार में वो मंत्री भी रह चुकी हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.