प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत गया जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. गया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया.

By Radheshyam Kushwaha | June 13, 2025 7:30 PM
an image

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज पार्टी से स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही टिकट मिलेगा, इसके लिए जन सुराज हर संभव प्रयास करेगा. लेकिन जिस तरह हर प्रक्रिया में कोई न कोई खामी होती है, उसी तरह अगर जन सुराज से भी कोई गलत व्यक्ति टिकट पा जाता है तो उसे वोट नहीं देने की जनता से अपील की है.

स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही मिलेगा जनसुराज से टिकट

प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में UPSC बहुत लंबी और कठिन प्रक्रिया के माध्यम से लाखों बच्चों में से IAS, IPS का चयन करता है, लेकिन क्या संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सभी आईएएस, आईपीएस अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रहे हैं? जन सुराज का साफ मानना है कि सभी 243 सीटों पर स्वच्छ छवि वाले लोगों को चुनाव जीतना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी के नेता हो. जन सुराज का एक ही उद्देश्य है कि बिहार जीतना चाहिए.

बिहार के साथ भेदभाव क्यों?

गया में प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने हाल ही में मधुबनी दौरे के दौरान घोषणा की थी कि सहरसा से एक नई श्रमिक ट्रेन शुरू की जाएगी. क्या वे गुजरात और महाराष्ट्र में भी यही घोषणा कर सकते है. गुजरात से तमिलनाडु के लिए श्रमिक ट्रेन शुरू की जाएंगी. अगर पीएम मोदी गुजरात में ऐसी घोषणा करेंगे तो कोई उन्हें वोट नहीं देगा.

बिहार को अब बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की जरूरत

मोदी जी बिहार के भी प्रधानमंत्री हैं और गुजरात के भी पीएम है, लेकिन गुजरात को गिफ्ट सिटी, सोलर पार्क, बुलेट ट्रेन दी गई और बिहार को सिर्फ श्रमिक ट्रेन दी गई. आखिर बिहार के साथ ऐसा भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि जन सुराज और प्रशांत किशोर का साफ कहना है कि बिहार को ऐसी ट्रेनों की जरूरत नहीं है, जिसमें हमारे बच्चे जानवरों की तरह बैठकर दूसरे राज्यों में काम करने जाएं, बिहार को अब बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की जरूरत है.

Also Read: Bihar Politics: तालमेल को लेकर महागठबंधन बढ़ा एक और कदम, घटक दल साझा करेंगे पसंदीदा सीटों की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version