Bihar Politics: “राहुल गांधी को भारत पर भरोसा नहीं है”, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पर किया पलटवार

Bihar Politics: बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर देशविरोधी बयानबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल को भारत पर नहीं, बल्कि विदेशी एंबेसी और विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 15, 2025 3:25 PM
an image

Bihar Politics: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने देश भारत पर भरोसा नहीं है, बल्कि उन्हें चीन और पाकिस्तान की एंबेसी की बातों पर यकीन होता है. गिरिराज सिंह ने यह बयान राहुल गांधी के हालिया ट्वीट और विदेशी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिया, जिसमें कांग्रेस नेता ने महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों और आंकड़ों के छिपाए जाने का आरोप लगाया था.

“राहुल गांधी संकल्प ले चुके हैं”

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की विश्वसनीयता अब सिर्फ भारत विरोधी एजेंडे तक सीमित रह गई है. उन्होंने विदेशी मीडिया की रिपोर्ट और विदेशी संस्थानों के हवाले से देश की नीतियों पर सवाल उठाए, लेकिन खुद के देश पर विश्वास नहीं जताया. गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी शायद संकल्प ले चुके हैं कि जो भी बात भारत के विरोध में होगी, वही बोलनी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाकर राहुल गांधी भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों के आंकड़े छुपाए गए, जैसे कि कोविड के दौरान गरीबों की लाशों और आंकड़ों को नजरअंदाज किया गया था. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हर बड़े रेल हादसे के बाद भी सच्चाई को दबा दिया जाता है, यही बीजेपी मॉडल बन गया है, गरीबों की गिनती नहीं होती, तो जिम्मेदारी भी नहीं ली जाती.

देश की छवि को धूमिल करने की साजिश

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ देश की छवि को धूमिल करने की साजिश है और राहुल गांधी लगातार भारत विरोधी सुर में बोलते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को आलोचना का अधिकार है, लेकिन जब आलोचना देशहित के बजाय विदेशी रिपोर्टों और एजेंडों के आधार पर की जाती है, तो सवाल उठना लाजमी है.

ALSO READ: Prashant Kishor: “बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाएं… फीस सरकार देगी”, चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version