Bihar Politics: रोहतास और औरंगाबाद के सैकड़ों नेताओं ने ली वीआईपी की सदस्यता

Bihar Politics मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी गरीब परिवार से आता हूं और गरीबी का अनुभव किया है. इसी कारण अपने समाज के लोगों के कल्याण के लिए संघर्ष कर रहा हूं.

By RajeshKumar Ojha | August 27, 2024 7:41 PM
an image

Bihar Politics विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के पटना स्थित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में रोहतास और औरंगाबाद से आये सैकड़ों नेताओं ने वीआईपी की सदस्यता ली. पार्टी में आये सभी लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी का निर्माण का मकसद गरीबों, पिछडो को सिर उठाकर जीने की ताकत देना है. उन्होंने कहा कि इसी मकसद से प्रभावित होकर लोगों का आकर्षण वीआईपी के प्रति बढ़ा है और लोग इस पार्टी से जुड़ रहे हैं.

मिलन समारोह में आये लोगों का स्वागत करते हुए सहनी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वीआईपी का आधार वोट निषाद रहा है. निषाद भी मानते हैं कि उनकी पार्टी वीआईपी है. लेकिन, जिस तरह चुनाव में सभी जाति और धर्म के लोगों का वोट पार्टी को मिलता है उसी तरह मैने भी सभी जाति के लोगों को टिकट दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे किसी भाई और भतीजा को विधायक और सांसद नहीं बनाना है. मैं भी गरीब परिवार से आता हूं और गरीबी का अनुभव किया है. इसी कारण अपने समाज के लोगों के कल्याण के लिए संघर्ष कर रहा हूं.

वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रभात रंजन उर्फ़ नीरज यादव, मुखिया रंगितु देवी, संजय यादव, पूर्वं प्रमुख रंधीर कौशल यादव, भागवन पाल, बिनोद बैठा, धीरज कुमार यादव, कमलेश सिंह, मुन्ना यादव, मनीष कुमार, राधा मोहन सिंह, रिंकू कुमार सिंह, धनजीत गुप्ता, मनोज पासवान, कमलेश किशोर गुप्ता, अजय पाल, ( सरपंच) ओमप्रकाश , सतेन्द्र सिंह, रामाश्रय सिंह, गोविन्द सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।

वीआईपी के प्रमुख ने सभी नए सदस्यों का वीआईपी परिवार में स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि आप सभी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखते हुए समाज के हित के कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे. आपके समर्थन और सक्रिय भागीदारी से हमारी पार्टी के उद्देश्य और भी मजबूत होगा और हम सामाजिक उत्थान और विकास के नए मानक स्थापित करेंगे.

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बी.के. सिंह, NVS जिलाध्यक्ष(औरंगाबाद) रंजित चौधरी, SC/ST प्रकोष्ठ के महिला प्रदेश अध्यक्ष सुषमा पासवान, रोहतास जिलाध्यक्ष विवेक कुमार कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version