Bihar Politics: मैं जो कर सकता था, वो सब किया, राहुल गांधी से मिलने के बाद बोले अखिलेश सिंह

Bihar Politics: कांग्रेस पार्टी में बने रहने की अटकलों से जुड़े सवाल पर अखिलेश सिंह भड़क भी गए. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि मिलजुलकर पार्टी का काम आगे बढ़ाना है.

By Ashish Jha | March 21, 2025 10:48 AM
an image

Bihar Politics: पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के दो दिन बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात मिले. 10 जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी नाराजगी की अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि मैं दुखी क्यों होऊंगा. मैं बहुत प्रसन्न हूं. मैं जो कर सकता था सब किया. राहुल गांधी ने भी इसे माना है. पार्टी ने उनको जो काम सौंपा था उसे उन्होंने पूरी इमानदारी से करने का प्रयास किया. पार्टी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. राहुल गांधी से मिलने के बाद अखिलेश सिंह ने नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम से अपने आवास पर मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

‘40-50 सीटें जीतने का लक्ष्य’

कांग्रेस पार्टी में बने रहने की अटकलों से जुड़े सवाल पर अखिलेश सिंह भड़क भी गए. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि मिलजुलकर पार्टी का काम आगे बढ़ाना है. हम लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चालीस से पचास सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, ताकि महागठबंधन की सरकार बने. मेरे ढाई साल के कार्यकाल में सबका सहयोग मिला अब मुझे थोड़ा आराम चाहिए. वहीं, राजेश राम ने कहा कि संगठन परिवार की तरह होता है. मुझे बड़े भाई का आशीर्वाद मिला है. मंगलवार को कांग्रेस ने बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अखिलेश प्रसाद सिंह की छुट्टी करते हुए राजेश राम को नया अध्यक्ष नियुक्त किया था.

अखिलेश सिंह की नाराजगी की चल रही है बात

अखिलेश सिंह करीब ढाई साल प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे. भले ही वो सब कुछ ठीक होने का संदेश देने की कोशिश कर रहे हो, लेकिन सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले पद से हटाए जाने से अखिलेश सिंह पार्टी से काफी नाराज हैं. देखना होगा कि आने वाले दिनों में अखिलेश सिंह की पार्टी में क्या भूमिका रहती है. क्या वाकई बिहार कांग्रेस में सब ठीक रह पाता है.

Also Read: मधुबनी के कई प्रखंडों को अब मिलेगी सिंचाई सुविधा, मदनपट्टी में हुआ सुगरवे वीयर का निर्माण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version