Bihar Politics: “राजनीति का विषैला कीटाणु”, RCP सिंह के जनसुराज में शामिल होने पर जदयू ने किया तीखा पलटवार
Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होकर अपनी पार्टी 'आसा' का विलय किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और आरसीपी को राजनीति से बाहर करने की चुनौती दी. यह कदम चुनावी समीकरण बदल सकता है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 18, 2025 2:05 PM
Bihar Politics: बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव रविवार को उस समय देखने को मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व जदयू नेता आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया. चुनावी साल में यह कदम काफी अहम माना जा रहा है. आरसीपी सिंह कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. हालांकि, समय के साथ रिश्तों में खटास आई और उन्होंने अपनी अलग पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ (आसा) बनाई थी. अब इस पार्टी का जन सुराज में विलय हो गया है.
‘राजनीति का विषैला कीटाणु’
इस घटनाक्रम पर जनता दल यूनाइटेड ने तीखा पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर दोनों पर ही हमला बोला. उन्होंने आरसीपी सिंह को ‘राजनीति का विषैला कीटाणु’ तक कह दिया और प्रशांत किशोर पर तेलंगाना की कंपनियों से आर्थिक लेनदेन का आरोप दोहराया. नीरज कुमार ने चुनौती दी कि आरसीपी सिंह अगर नालंदा या किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें और मुखिया के उम्मीदवार से कम वोट न आए तो वे राजनीति छोड़ देंगे.
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आई रिश्ते में दरार
पूर्व नौकरशाह आरसीपी सिंह 2010 में राजनीति में आए और दो बार राज्यसभा सदस्य बने. नीतीश कुमार ने उन्हें अपना प्रमुख सचिव भी बनाया था. लेकिन 2021 में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के संबंधों में दरार आ गई. अब उनका प्रशांत किशोर के साथ आना बिहार की राजनीति में एक नई धुरी बना सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.