‘तब समझेंगे काम किया…’, दलित समागम रैली में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश से कर दी ये बड़ी मांग

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ की तरफ से आज पटना के गांधी मैदान में समागम रैली आयोजित की गई थी. इसमें सीएम नीतीश भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मांझी ने सीएम से बड़ी मांग कर दी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 28, 2025 2:58 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर राजनीति गरम है. तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुटी हुई है. वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से पटना के गांधी मैदान में दलित समागम रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ 15 मिनट कार्यक्रम में समय दे सके. इसके बाद वह कार्यक्रम को संबोधित कर चले गए. 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा?

रैली में हम के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बहुत अच्छे दिल के आदमी हैं. सम्राट चौधरी और संतोष सुमन आप लोग उनको समझा दीजिएगा तो वह काम करेंगे. सफाई कर्मचारी आयोग होना चाहिए. हम मुख्यमंत्री थे तो सफाई कर्मचारी आयोग का मसौदा लाए थे. पता नहीं वह मसौदा कहां चला गया. सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया जाए. इस दलित समागम की ओर से हम इसकी मांग करते हैं.

तब हम समझेंगे कि आप दलितों के लिए काम कर रहे हैं…

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे तो भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने का कैबिनेट में पास किया था. मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं वास्तविक रूप से 5 डिसमिल जमीन का पैसा नहीं मिल रहा है. एक दो जगह पर पैसा मिल भी रहा है तो तीन डिसमिल का मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री मांझी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार में और दूसरे राज्यों में मकान बना कर दिया जाता है, उसी तरीके से मकान बनाकर भूमिहीन को दीजिए. लैट्रिन बाथरूम के साथ पक्का मकान बना कर देते हैं. तब हम समझेंगे कि आप दलितों के लिए काम कर रहे हैं. सीएम का समर्थन करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने ठीक कहा कि ये एनडीए की बैठक नहीं है. यह किसी एक पार्टी की बैठक है इसलिए वह आए और अभिवादन देकर चले गए.

ALSO READ: Bihar Budget: 3.15 लाख करोड़ के साथ ऐतिहासिक बजट हो सकता है पेश, इन सेक्टर्स पर होगा फोकस!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version