Bihar Politics: जेपी ने किया था इंद्रासन के इंद्र बनने की जगह श्मसान का शिव बनना पसंद

Bihar Politics: पचास साल पहले 1975 की 25 जून की आधी रात को केंद्र सरकार ने इमरजेंसी लगायी थी, उसी समय अगले दो से तीन घंटे भी नहीं बीते कि तत्काल अहले तीन बजे सोये हुए जयप्रकाश नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया. जेपी उस समय दिल्ली में थे. दरअसल, 25 जून,1975 को विपक्षी दलों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सभा आयोजित की थी.

By Mithilesh kumar | June 25, 2025 9:22 PM
an image

मिथिलेश/ Bihar Politics: पटना से जेपी को हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचना था. लेकिन, जब उन्होंने देखा कि जहाज लेट हो रही है तो वे किसी तरह ट्रेन से दिल्ली पहुंचे और सभा को संबोधित किया था. लंबी यात्रा और सभा के बाद जेपी गांधी शांति प्रतिष्ठान में सो रहे थे. तीन बजे रात को उन्हें जगाया गया और कहा गया कि पुलिस आपको ले जाने को आयी है. पुलिस पहले ही पहुंच गयी थी, उनके समर्थकों के दवाब के कारण जेपी को तीन बजे उठाया जा सका. जेपी उठे, हाथ मुंह धोया. कुछ जरूरत का सामान लिया और पुलिस के साथ चल दिये. चलते वक्त कहा-विनाशे काल विपरीत बुद्धि.

इमरजेंसी पर विस्तार से चर्चा

जेपी के सहयोगी रहे आचार्य राममूर्ति की किताब जेपी की विरासत में इमरजेंसी पर विस्तार से चर्चा है. जेपी ने बाद में अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस हरियाणा के सोहणा के एक विश्राम गृह में रखा था. मोरारजी देसाई भी वहीं रखे गये, लेकिन दोनों को अलग-अलग कमरे में रखा गया. दो दिन के लिए जेपी को एम्स में डाक्टरी जांच के लिए लाया गया. इसके बाद चंडीगढ़ के पीजीआई में पुलिस से घिरे एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया गया. चार महीने के बाद 14 नवंबर,1975 को जेपी को उस समय रिहा किया गया, जब उनकी बीमारी असाध्य हो गयी और उनके बचने की कोई उम्मीद नहीं रह गयी.

किताब के पृष्ठ संख्या 83 में अंकित है, जेपी की तबियत जब भी कुछ ठीक होती, वे डायरी लिखते. 21 जुलाई, 1975 को उन्होने इंदिरा गांधी को लंबा पत्र लिखा था.

इंदिरा से था बेटी का रिश्ता

दो महीने बाद जेपी ने जेल से एक पत्र लिख कर बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि किस तरह वे गिरफ्तार किये गये. इस दौरान उनकी बीमारी बढ़ गयी. आचार्य राममूर्ति लिखते हैं, जेपी ने सोचा भी नहीं था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इस हद तक जा सकती हैं.

जेपी और इंदिरा गांधी के बीच बाप-बेटी का रिश्ता था

आचार्य राममूर्ति लिखते हैं, जेपी और इंदिरा गांधी के बीच बाप-बेटी का रिश्ता था. बेटी देश की प्रधानमंत्री थीं. बाप, के रूप में जेपी एक नागरिक, ऐसा नागरिक जिसके पास न कोई पद था और न उपाधि. वह खालिस नागरिक था. जेपी एक ऐसे आदमी थे, जिन्होनें अपनी जवानी देश की आजादी की लड़ाई में खपा दी थी. 1942 के क्रांति के वे पहली कतार के हीरो थे. वे लिखते हैं, जेपी ने इंद्रासन के इंद्र बनने की जगह श्मसान का शिव बनना पसंद किया था. किताब में आचार्य लिखते हैं, जेपी को उनकी बेटी ने ही बंदी बनाया.

Also Read: Bihar Politics: बिहार में लाल और हरे रंग के समीकरण से वोटरों को साधने में जुटा राजद-भाकपा माले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version