Bihar Politics: ‘पलायन का राजा, नीतीश चाचा!’, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का मुकुट पहने हुए फोटो दिखाकर ये बताया…
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल मची हुई है. इस बीच राजनीतिक नेता एआई से फोटो और वीडियो जेनरेट कर डिजिटल तरीके से हमला बोलते हुए दिख रहे. ऐसे में बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा गया.
By Preeti Dayal | June 8, 2025 4:46 PM
Bihar Politics: बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सोशल मीडिया के साथ-साथ मीडियाकर्मियों के सामने भी जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच एआई के जरिये फोटो और वीडियो जेनरेट कर डिजिटल तरीके से हमला बोल रहे हैं. इस बीच हम बात करेंगे कांग्रेस की, जिसकी ओर से जोरदार हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किया गया. दरअसल, बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट साझा किया गया. इस पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुकुट पहने हुए फोटो शेयर कर उन्हें राजा बताने की कोशिश की गई. इसके साथ ही करारा तंज सकते हुए लिखा कि, ‘पलायन का राजा, नीतीश चाचा!’
सोशल मीडिया के जरिये शेयर किया पोस्ट
इसके अलावा फोटो के जरिये भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में पलायन को लेकर तीखा तंज कसा गया. शेयर किए गए फोटो पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा गया कि,’डबल इंजन सरकार प्रोडक्शन की प्रस्तुति ! पलायन का राजा. एक राजा… जो कुर्सी नहीं छोड़ता, लेकिन युवाओं को राज्य छोड़ने पर मजबूर करता है!’ इस तरह से बड़ी बात बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात लिखी गई. बता दें कि, चुनाव के मद्देनजर लगातार बयानबाजी का दौर देखा जा रहा है. पिछले दिनों जब राहुल गांधी बिहार आए थे, तब उन्होंने पलायन का जिक्र किया था.
राहुल गांधी ने बोला था हमला
बिहार दौरे पर आने के बाद राहुल गांधी ने पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा था कि, ‘बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी हुआ करता था, जहां दुनियाभर से लोग आते थे. कोरिया, जापान, वियतनाम और चीन जैसे देशों के पास सोच बिहार से ही गई थी. आज देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां बिहार के लोग वहां जाकर काम नहीं कर रहे.’ आगे राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘यहां से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं, क्योंकि यहां रोजगार ही नहीं है. बिहार को सत्य, न्याय और अहिंसा की जमीन कहा जाता था लेकिन, अब तो क्राइम कैपिटल बनकर रह गया है.’ बता दें कि, राहुल गांधी के इस बयान के बाद से लगातार सियासत देखने के लिए मिल रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.