Bihar Politics: राजद में शामिल होंगी हेना शहाब से लालू और तेजस्वी ने की मुलाकात…

Bihar Politics लोकसभा चुनावों में दोनों परिवारों के बीच खटास आ गयी थी. सीवान लोकसभा सीट से हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें वो जदयू उम्मीदवार से पराजित हो गयी थीं.

By RajeshKumar Ojha | August 8, 2024 10:01 AM
an image

Bihar Politics सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शाहबुद्दीन की विधवा हेना शहाब जल्द ही राजद में शामिल हो सकती हैं. इस सिलसिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी हेना साहब से मुलाकात हुई है. सूत्रों के अनुसार इन तीनों नेताओं के बीच पटना के बोरिंग रोड स्थित एक वरिष्ठ राजद नेता के आवास पर मुलाकात हुई है.

ये भी पढ़ें.. बक्सर-भागलपुर और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का जल्द शुरू होगा निर्माण, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट…

इन नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी इस हफ्ते हेना साहेब दो बार लालू प्रसाद से मिल चुकी हैं. इस मुलाकात के बाद दोनों परिवारों के बीच संबंध मजबूत होने जा रहे हैं.

लालू प्रसाद पुराने लोग को जोड़ना चाहते हैं

दरअसल राजद प्रमुख राजद के छिटके पुराने कुनबों को एकजुट करना चाहते हैं. लोकसभा चुनावों में दोनों परिवारों के बीच खटास आ गयी थी. सीवान लोकसभा सीट से हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें वो जदयू उम्मीदवार से पराजित हो गयी थीं.

आरजेडी ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव बुधवार को अचानक राजद के प्रदेश कार्यालय जा पहुंचे. यहां उन्होंने राजद नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात की. पार्टी नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक की. करीब एक घंटे रुकने के बाद वह वहां से रवाना हो गये. उनके इस भ्रमण के दौरान राजद के सभी वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी माौजूद रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version