Bihar Politics: रेलवे के बढ़ते घाटे पर लालू यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले- स्टेशन के बाद कहीं पटरियां न बेच दे
Bihar Politics: उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने ट्रेनों से जनरल बोगियां घटा दी. साथ ही बुजुर्गों को मिलनेवाला लाभ भी खत्म कर दिया गया. ट्रेनों की सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने से रोज हादसे हो रहे हैं. फिर भी सरकार कह रही है कि रेलवे घाटे में है.
By Ashish Jha | October 6, 2024 11:54 AM
Bihar Politics: पटना. राजद सुप्रीमो और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्रेन किराये में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. लालू यादव ने आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों में स्टेशन बेच दिए, किराया बढ़याया, फिर सरकार रेलवे को घाटे में बता रही है. कहीं ये लोग घाटा पाटने के लिए रेल की पटरियां ही न बेच दें. लालू यादव ने रेलवे के बढ़ते घाटे और कम होती सुविधाओं पर मोदी सरकार को जमकर कोसा है. देश के रेलमंत्री के रूप में लालू प्रसाद ने बिना किराया बढ़ाये रेलवे के घाटे को मुनाफे में बदला था और गरीब रथ जैसी ट्रेनों की शुरुआत की थी.
लालू प्रसाद ने रेलवे की सेहत को लेकर जताई चिंता
रेलवे के बढ़ते घाटे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लालू यादव ने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार में रेलवे की संपत्ति दोनों हाथों से बेची है. गरीब लोगों को रेलवे में मिल रही सुविधाओं घटा कर उनसे अधिक किराया वसूला जा रहा है. उन्होंने रेलवे की संहत पर चिंता जताते हुए कहा कि रे पुरानी ट्रेनों को बंद कर या उसे क्लोन और स्पेशल बनाकर मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया, प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा कर दिया, स्टेशन तक बेचे. फिर भी रेल का घाटा बढ़ता ही जा रहा है. लालू यादव ने कहा कि अब ये कहीं रेल की पटरियां न बेच दें.
यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे लालू यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने ट्रेनों से जनरल बोगियां घटा दी. साथ ही बुजुर्गों को मिलनेवाला लाभ भी खत्म कर दिया गया. ट्रेनों की सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने से रोज हादसे हो रहे हैं. फिर भी सरकार कह रही है कि रेलवे घाटे में है. आखिर रेलवे का खर्च कहां और कैसे बढ़ रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.