Bihar Politics: बिहार के चुनावी मैदान में मायावती की एंट्री, लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने उतारे चार उम्मीदवार

Bihar Politics: बिहार के चुनावी मैदान में अब मायावती की पार्टी बसपा भी कूद गयी है. बसपा ने पहले चरण के लिए आज चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी का दावा है कि बिहार में बसपा सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार देगी.

By Ashish Jha | March 28, 2024 12:51 PM
an image

Bihar Politics: पटना. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सियासी मैदान में मायावती की पार्टी बसपा के उतर जाने से मुकाबला रोचक हो गया है. पहले चरण के चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार चुनावी रण में उतर चुके हैं. इसी बीच, उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा भी बिहार के सियासी समर में कूद गई है. बहुजन समाज पार्टी ने बिहार की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बसपा की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद अब एनडीए और महागठबंधन दोनों की परेशानी बढ़ती दिख रही है. यूपी सीमा से लगी सीटों पर बसपा का प्रभाव रहा है.

बसपा ने उतारे पहले चरण के सभी चार सीटों पर उम्मीदवार

दरअसल, लोकसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा ने बिना किसी गठबंधन के चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया था. यूपी के साथ साथ बिहार में भी बसपा ने अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं. मायावती ने बिहार की सियासत में एंट्री मारते हुए पहले चरण में होने वाले बिहार की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पहले चरण में होने वाले चुनाव में गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा सीट से बसपा उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. अब तक इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच ही मुख्य मुकाबला था, लेकिन बसपा के चुनावी मैदान में उतर जाने से कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार पैदा हो गये हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार देने का दावा

बसपा ने बसपा ने औरंगाबाद से सुनेश कुमार, गया से सुषमा कुमारी, नवादा से रंजीत कुमार और जमुई से सकलदेव दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने बुधवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही उनका नामांकन भी शुरू हो गया. महतों ने दावा किया कि बिहार के सभी 40 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. पिछले चुनाव में भी बसपा ने बिहार की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, हालांकि किसी को सफलता नहीं मिली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version