इस दिन हुई थी पहली और दूसरी बैठक
पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, यह मीटिंग सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. बता दें, महागठबंधन की पहली बैठक बीते 17 अप्रैल को पटना स्थित राजद कार्यालय में हुई थी. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 24 अप्रैल को दूसरी बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई थी. आज एक बार फिर इस मीटिंग पर सभी की नजर रहेगी. महागठबंधन की तरफ से इस मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया जाएगा या नहीं? बता दें, अब तक महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर दो धर दिख रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने ये जरूर कहा है कि चुनाव के बाद सीएम फेस तय किया जाएगा. अब देखना होगा कि इस मीटिंग में सीएम फेस पर सहमति बन पाती है या नहीं.
मुकेश सहनी ने चिराग पर साधा निशाना
इधर, बीते दिन मोतिहारी के बापू सभागार में वीआईपी पार्टी के जोन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग ने एक इंटरव्यू में जातिय जनगणना को सार्वजनिक न करने की बात कही थी. उन्होंने चिराग को याद दिलाया कि उनके पिता राम विलास पासवान आरक्षण की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ते रहे. मुकेश सहनी ने चिराग को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ जाने से पहले वे एक बार घर से बेघर हो चुके हैं.
ALSO READ: Transfer Posting: 51389 शिक्षकों का इंतजार खत्म! शुरू हुई ट्रांसफर पोस्टिंग, इस दिन आपकी बारी