Bihar Politics: राजनाथ सिंह कल आएंगे पटना, भाजपा के 900 से अधिक नेताओं को ज्ञान भवन में देंगे जीत का मंत्र

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी बुधवार को पटना में अपनी कार्यसमिति की बड़ी बैठक करने जा रही है. यह बैठक सुबह 11 बजे से ज्ञान भवन में होगी, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संगठन और चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की जायेगी.

By Radheshyam Kushwaha | July 1, 2025 7:49 PM
an image

Bihar Politics: पटना के ज्ञान भवन में प्रदेश वर्किंग कमेटी की अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी. बैठक में शामिल होने के लिए वह बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. कार्यसमिति में करीब 900 से अधिक नेता भाग लेंगे, जिनमें विधायक, सांसद, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चा प्रमुख आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.

2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 11 वर्षों में बिहार को दिये गये योगदान पर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. इसके साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है. बैठक में खास जोर बूथ सशक्तिकरण पर रहेगा. भाजपा नेतृत्व आगामी चुनाव में हर बूथ पर मजबूत उपस्थिति चाहता है. पार्टी की रणनीति सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल और सभी सीटों पर एनडीए की जीत के लक्ष्य को लेकर तैयार की जा रही है.

राजनाथ सिंह देंगे जीत का मंत्र

बैठक में इस बात पर भी मंथन किया जायेगा कि किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है. और केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को कैसे जन-जन तक पहुंचाया जाए. गौरतलब है कि बिहार में भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. केंद्रीय नेतृत्व राज्य पर नजर बनाए हुए है. केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक चार बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. हाल ही में 20 जून को सीवान आये थे. 11 साल के कार्यकल में प्रधानमंत्री का बिहार में 52 वां दौरा था.

Also Read: Bihar Politics: पसमांदा मुसलमानों पर भाजपा की नजर, पैठ बनाने की आगे आयी पार्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version