Bihar Politics: भाई चुनाव हारा तो बौखला गए RJD सांसद, प्रशांत किशोर पर लगाया गंभीर आरोप

Bihar Poliics: बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जन सुराज की स्थापना बीजेपी और जदयू की मदद करने के लिए की गई है.

By Paritosh Shahi | December 4, 2024 2:46 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर नवंबर में हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया था. राजद सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह भी रामगढ़ सीट से बुरी तरह चुनाव हार गए थे. इस सीट को जीतने के लिए राजद ने एड़ी चोटी का जोड़ लगाया लेकिन अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे. भाई को मिली करारी हार से सुधाकर सिंह अभी भी नहीं उबड़ पाए हैं. उन्होंने जन सुराज पार्टी के सर्वेसर्वा प्रशांत किशोर पर राजद का वोट काटने का आरोप लगाया है.

प्रशांत किशोर की पार्टी पर क्या बोले सुधाकर

बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन के वोटों में सेंधमारी हुई है, हम लोग इस चीज को देख रहे थे. प्रशांत किशोर की जनसुराज जो बीजेपी की बी टीम है, वो विपक्ष के वोटों को तोड़ने के लिए लड़ रहे हैं. बीजेपी के वोटों को तोड़ने के लिए नहीं. आप बिहार उपचुनाव के नतीजों को देखिए. कहीं भी जनसुराज ने एनडीए के वोटों को नुकसान नहीं पहुंचाया. जन सुराज के प्रत्याशी एनडीए के अनुरूप थे, जो वोट तोड़ा वो भी एनडीए के अनुकूल रहा. प्रशांत किशोर ने विपक्ष का वोट तोड़ा है. जिससे आरजेडी को नुकसान हुआ है. हम कहते भी थे, कि ये आरजेडी और महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया दल है. उनका अपना कोई एजेंडा नहीं है, वो राजनीति में आगे जाना नहीं चाहते हैं. बल्कि बीजेपी-जेडीयू की मदद के लिए प्रशांत किशोर ने जनसुराज बनाई है.’

प्रचार के दौरान सुधाकर सिंह ने दी थे चेतावनी

सुधाकर सिंह ने रामगढ़ में एक चुनावी जनसभा में चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारे लोग तीन सौ बूथों पर तैयार हैं. इस बार कोई गुंडई करने की कोशिश करेगा तो छोड़ेंगे नहीं, उनको लाठियों से पिटवाएंगे. सुधाकर सिंह के इस बयान पर जमकर बवाल मचा था. एनडीए के नेताओं ने सुधाकर सिंह के इस बयान को जंगलराज से जोड़ राजद पर निशाना साधा.

चुनाव परिणाम क्या रहा

राजद उम्मीदवार अजीत सिंह को रामगढ़ में महज 35,825 मत मिले. बीजेपी कैंडिडेट अशोक सिंह को इस सीट पर जीत मिली. अशोक सिंह को 62,257 वोट मिले.बीएसपी के सतीश यादव 60,895 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे. पहली बार चुनाव में उतरे प्रशांत किशोर ने सुशील कुमार सिंह को मैदान में उतारा था, उनको 6513 वोट मिला.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan की पार्टी के 100 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा, जानें क्या आरोप लगाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version