Bihar Politics: स्वाति मिश्रा के पिता ने थामा भाजपा का दामन, सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल

Bihar Politics: लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दिन सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.

By Rani | May 17, 2025 5:34 PM
an image

Bihar Politics: लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दिन सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है. साथ ही राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला प्रभारी हरिवंश पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव सहित कई अन्य नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है.

पार्टी सदस्यों को दिल से जोड़ती है भाजपा

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा किसी जाति, समाज या परिवार की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हम पार्टी में आने वालों को दिल से जोड़ते हैं, यही भाजपा की खासियत है. भाजपा “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करती है और नए लोगों के जुड़ाव से पार्टी और मजबूत होगी.

विपक्ष भी मान रहा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता

आगे उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के बड़े नेता भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता स्वीकार कर रहे हैं. पाकिस्तान तक यह मान रहा है कि भारतीय सेना ने उसके एयरबेस को तबाह कर दिया है. यह भारत के लिए गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से अधिक आतंकियों का सफाया किया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, विधायक संजय सरावगी और खुद लोकगायिका स्वाति मिश्रा भी मौजूद रहीं.

कौन हैं स्वाति मिश्रा

स्वाति मिश्रा बिहार की लोकगायिका हैं. उनके गाने को बिहार के लोग काफी पसंद करते हैं. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन से वो वायरल हुई थीं. वह मूल रूप से बिहार के छपरा के माला गांव की निवासी हैं. सोशल मीडिया पर स्वाति काफी पॉपुलर हैं. उनके मशहूर भजन “राम आएंगे” को अब तक 44 मिलियन व्यूज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें: GAYAJI: बिहार में डबल मर्डर से दहशत…अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोलियों से भूना, जानें क्या है वजह?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version