Bihar Politics: मोकामा गोलीकांड पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा, बोले- “ये लोग सरकार के संरक्षण में हैं”

Bihar Politics: मोकामा में हुए गोलीकांड के बाद से ही विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम अब अचेत हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 24, 2025 3:17 PM
an image

Bihar Politics: मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू मोनू के बीच हुई गोलीबारी को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में आज यानी 24 जनवरी को आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब बेखबर हो चुके हैं. अपराध अब आदत बन गई है और भ्रष्टाचार शिष्टाचार. मौजूदा सरकार में जो घटनाएं पहले डर पैदा करती थीं, वो अब सामान्य हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री इस घटना पर चुप हैं. अपराधी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने गोलियां चलाईं, फिर भी किसी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं हुई. ये लोग पूरी तरह से सरकार के संरक्षण में हैं.

डीईओ के घर से मिले करोड़ों रुपए के मुद्दे को भी उठाया 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी कलम से दो अपराधियों को जेल से बाहर निकाला और उनके घर तक जाकर उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री भी उन अपराधियों के साथ बैठते और मिलते हैं. ऐसे में पुलिस की हिम्मत नहीं है कार्रवाई करने की. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हाल ही में डीईओ के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, लेकिन बिहार में डबल इंजन की सरकार केवल अपराध और भ्रष्टाचार में ही व्यस्त है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मीसा भारती ने भी सरकार पर किया हमला

इससे पहले राजद की सांसद मीसा भारती ने भी मोकामा में हुए गोलीकांड पर बिहार सरकार को निशाना पर लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है. 60-70 राउंड गोलियां चली हैं, ऐसे में सरकार को इस घटना की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार कुछ ही लोगों के हाथों में सिमटकर रह गई है और मुख्यमंत्री की तबीयत भी ठीक नहीं है.

ALSO READ: Bihar News: पटना के इस जगह पर 3 दिनों तक चलेगा बुलडोजर, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version