मीडिया चैनलों से की अपील
दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘मैं मीडिया चैनलों से हाथ जोड़ रहा हूं कि आप भारतीय सेना की किसी भी गतिविधि को ना दिखाएं. आप भारत सरकार की ओर से बनाई जा रही योजना को बिल्कुल भी टीवी चैनलों पर ना दिखाएं. आगे तेजस्वी ने यह भी कहा कि, मैंने देखा कि कई न्यूज़ चैनल इन चीजों को दिखा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुंबई सीरियल ब्लास्ट का उदाहरण दिया कि, उस समय भी मीडिया इन चीजों को कवरेज कर रही थी. जिसके कारण आतंकी अपना प्लान बदल रहे थे. इसका खामियाजा हमारी भारतीय सेना को उठाना पड़ा. कई जवान की जान चली गई.
भारत सरकार और सेना का दिया समर्थन
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का समर्थन भी किया. साथ ही कहा कि, भारत सरकार और भारतीय सेना की किसी भी योजना की मीडिया कवरेज ना हो. सेना का कहां डिप्लॉयमेंट हो रहा है. नेवी और एयरपोर्स टीम की मूवमेंट कहां हो रही है, ये सब टीवी पर दिखाने की क्या जरूरत है. भारत सेना की एक्टिविटी को ना दिखाएं और भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. इसके साथ ही तेजस्वी ने साफ-साफ कहा कि, विपक्ष इस मामले में भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ है. बता दें कि, इससे पहले तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ करते हुए बधाइयां भी दी थी.
Also Read: Bihar News: सिंदूरदान से पहले विवाह मंडप से दुल्हा हुआ फरार, शादी खर्च लौटाने पर अड़े रहे लड़की पक्ष