Bihar Politics: सीएम नीतीश पर तेजस्वी ने उठाया सवाल तो दोनों डिप्टी ने साधा निशाना, बोले- अभी और 15 साल बिहार में करेंगे काम

Bihar Politics: बिहार सीएम नीतीश कुमार पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया था. उनके बयान पर पलटवार करते हुए सीएम के दोनों डिप्टी विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर सवाल उठाया है.

By Paritosh Shahi | March 1, 2025 9:07 PM
an image

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को राज्य की एनडीए सरकार ने जमकर सवाल उठाया. उनके सवाल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पलटवार किया. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद नेता के इस बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह पहले अपने पिता लालू यादव को हटाने का संकल्प पूरा करें, जो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं, लेकिन खुद की पार्टी के भीतर भी उनका प्रभाव समाप्त हो चुका है.

सीएम नीतीश के नेतृत्व में सुशासन

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए बेचैन हैं और सत्ता की बेचैनी में षड्यंत्र रचकर सत्ता का खेल खेलते हैं. ऐसे लोग नैतिकता का त्याग करते हैं और बिहार की प्रगति में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं. अब बिहार को बढ़ाने और बचाने का वक्त है. बिहार के विकास के लिए ईमानदारी से भ्रष्टाचार मुक्त, जातिवाद मुक्त और अपराध मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

सम्राट चौधरी बोले- सीएम नीतीश को गाली देने वालों को देंगे जवाब

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि नीतीश कुमार को लगातार लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार द्वारा गालियां दी जा रही हैं. हम इस सबका जवाब देंगे. नीतीश कुमार अभी और 15 साल बिहार में काम करेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version