Bihar Politics: सुबह सुबह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सियासी हलचल तेज
Bihar Politics: चिराग पासवान और नीतीश कुमार में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है. पिछले दिनों चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की मांग से संबंधित एक पोस्टर के बाद जदयू ने सीएम पद को लेकर नीतीश कुमार की दावेदारी को दोहराया था.
By Ashish Jha | May 19, 2025 12:42 PM
Bihar Politics: पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार की सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे हैं. सीएम नीतीश और चिराग पासवान में सीएम हाउस में मुलाकात चल रही है. चिराग के साथ इस दौरान उनके जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे. वहीं मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे. चिराग पासवान और नीतीश कुमार में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है. पिछले दिनों चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की मांग से संबंधित एक पोस्टर के बाद जदयू ने सीएम पद को लेकर नीतीश कुमार की दावेदारी को दोहराया था.
अपनी स्वतंत्र पहचान बनाये रखेगी लोजपा
चिराग की पार्टी लोजपा(रा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी तौर पर जुट गई है. चिराग की पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए के रहते हुए अपनी स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी. चिराग पासवान की पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी. इसके जरिए चिराग अपनी पार्टी को और मजबूत कर रहे हैं. वहीं चिराग पासवान की पार्टी का यह फैसला कहीं ना कहीं बीजेपी की टेंशन बढ़ाने लगी है. चिराग एनडीए में तो रहेंगे लेकिन अगल से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे. राजनीतिक जानकारों की मानें तो चिराग इसके माध्यम से एनडीए में शामिल दलों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं, ताकि जब 243 सीटों पर बंटवारा हो तो उनकी पार्टी मजबूत दिखे.
भीम संवाद को लेकर बढ़ी परेशानी
सूत्रों की माने तो ये संवाद कार्यक्रम चिराग पासवान के लिए आगामी विधानसभा चुनावों से पहले शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेंगे. इसके जरिए लोजपा-आर न सिर्फ दलित और पिछड़े वर्गों में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है, बल्कि भाजपा और जेडीयू को भी यह संकेत देना चाहती है कि सीट बंटवारे में उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. चिराग पासवान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहेगी, लेकिन वह गठबंधन के भीतर अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए रखेगी. लोजपा-आर की इस रणनीति को एनडीए के भीतर “सॉफ्ट दबाव राजनीति” के रूप में देखा जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.