Bihar Politics: राज्यसभा भेजे जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा, BJP ने NDA ने दिया बड़ा गिफ्ट
Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्य सभा भेजने का फैसला लिया है. एनडीए के सभी दलों ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है.
By Ashish Jha | July 2, 2024 12:48 PM
Bihar Politics: पटना. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने सहयोगी को बड़ा गिफ्ट दिया है. भाजपा ने अपनी राज्य सभा सीट सहयोगी को देने का फैसला किया है. भाजपा ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव में हार चुके उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. उपेंद्र कुशवाहा चुनाव में हारने के बाद गठबंधन से नाराज चल रहे थे. एनडीए ने सर्वसम्मति से कुशवारा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्य सभा भेजने का फैसला लिया है. एनडीए के सभी दलों ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है.
सभी का जताया आभार
एनडीए की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुद उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन के सभी दलों के नेताओं का आभार जताया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ गठबंधन के सभी नेताओं को धन्यवाद देता हूं. यह सब लोगों का सामूहिक निर्णय है.
जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी अलग पार्टी बनाई है. लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एनडीए के साथ गठबंधन किया. गठबंधन में आने के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उपेंद्र को उनकी मनपसंद सीट काराकाट दे दी. लेकिन खेल उस वक्त बिगड़ गया जब पावर स्टार पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.