Bihar Politics: समर्थन के बदले नरेंद्र मोदी से मांग लेते नौकरी, सचिन पायलट ने नीतीश कुमार पर छोड़े तीर

Bihar Politics: पायलट ने कहा कि दिल्ली और पटना की सरकारों ने नौजवानों को जगह नहीं दी. नौकरी प्रक्रिया चयन में उनका विश्वास नहीं है, क्योंकि यहां पेपर लीक आम बात है. एनएसयूआई बिहार के नौजवानों को जगाने का काम किया है.

By Ashish Jha | April 11, 2025 1:49 PM
an image

Bihar Politics: पटना. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महाचसिव सचिन पायलट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बेरोजगारी को लेकर एकदम गंभीर नहीं हैं. उन्होंने बिहार में बेरोजगारी और पलायन के लिए नीतीश कुमार और बीजपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. सचिन पायलट ने कहा कि बिहार के नौजवान प्रतिभा होने के बावजूद मजबूरी में पलायन करते हैं. नीतीश कुमार अगर समर्थन देकर केंद्र मोदी की सरकार बनवाने की शर्त पर बिहार के नौजवानों के लिए दस बीस लाख नौकरी मांग लेते तो हमें बुरा नहीं लगता और नौजवानों का भला हो जाता. अगर समर्थन की कीमत बिहार के नौजवानों का भविष्य होता तो हम लोग कुछ नहीं बोलते.

मजबूरी में हो रहे पलायन पर लगनी चाहिए रोक

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री आवास मार्च में शामिल होने पटना आये कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महाचसिव सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, उस पर रोक लगना चाहिए. बिहार के लोग गरीबी, लाचारी और अविश्ववास के कारण रोजी रोटी के जुगाड़ में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. यहां के लोग सरकार पर विश्वास नहीं करते. बीए एमए करने के बाद भी बिहार के युवाओं को यह विश्वास नहीं रहता कि उन्हें बिहार में दो जून की रोटी मिलेगी. इस वजह से बाहर जाकर परिवार के भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई के लिए मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि
दूसरे राज्यों से भी पलायन होता है, मगर बेहतर अवसर के लिए लोग बाहर जाते हैं, लेकिन बिहार के लोग मजबूरी में बिहार छोड़ कर पयालन करते हैं.

नौजवानों के भविष्य की चिंता कांग्रेस पार्टी का मुद्दा

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे देश में बिहार के अधिकतर लोग मजदूरी और छोटे-छोटे रोजगार करते हैं, क्योंकि बिहार के शासकों ने सालों साल तक उनकी अनदेखी की. दो पीढ़ियां निकल गईं, लेकिन बिहार के नौजवान अपना भविष्य अंधकार में देखते हैं. बिहार हिन्दुस्तान के सबसे युवा राज्यों में से एक है. यहां के युवाओं में जो प्रतिभा और क्षमता है उसे निखारने के बजाए उनसे मुंह मोड़ा जाता है. नीतीश कुमार कितने वर्षों से सीएम हैं. पायलट ने कहा कि दिल्ली और पटना की सरकारों ने नौजवानों को जगह नहीं दी. नौकरी प्रक्रिया चयन में उनका विश्वास नहीं है, क्योंकि यहां पेपर लीक आम बात है. एनएसयूआई बिहार के नौजवानों को जगाने का काम किया है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री आज
हमारी बात सुनेंगे. नौजवानों के भविष्य की चिंता कांग्रेस पार्टी का मुद्दा है.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version