Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप का भाजपा से मोह भंग! अब इस पार्टी का थाम सकते हैं दामन

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप और जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष यदुवंश गिरी की मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मनीष जल्द ही जन सुराज से जुड़ सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | May 31, 2025 7:39 PM
an image

Manish Kashyap: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है. इस बार वजह बने हैं चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप, जिनकी जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष यदुवंश गिरी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने बिहार की सियासी गलियारों में कयासों का बाजार गर्म कर दिया है कि क्या मनीष कश्यप अब सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं?

भाजपा में शामिल हुए थे सन ऑफ बिहार

बता दें कि इससे पहले मनीष कश्यप 25 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. सदस्यता ग्रहण करते समय साथ में उनकी मां भी मौजूद थीं. खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. लेकिन उससे पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाया और भाजपा जॉइन कर ली.

हाल ही में पीएमसीएच में हुए विवाद के बाद चर्चा में आए थे मनीष

मनीष कश्यप हाल ही में पीएमसीएच में हुए विवाद और एनडीए सरकार के प्रति तीखे रुख को लेकर चर्चा में रहे हैं. वे लगातार बीजेपी और राज्य सरकार के खिलाफ मुखर होकर अपनी बात सोशल मीडिया पर रखते आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कई वीडियो और पोस्ट साझा किए थे.

जल्द ही जनसुराज में शामिल होने की कर सकते हैं घोषणा

अब जब मनीष कश्यप जन सुराज पार्टी के नेता से मुलाकात करते नजर आए, तो चर्चाएं शुरू हो गईं कि वह जल्द ही प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से बातचीत भी कर ली है और जल्द ही एक औपचारिक कार्यक्रम में जन सुराज में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मनीष कश्यप की जनप्रियता और युवाओं में उनकी पकड़ को देखते हुए प्रशांत किशोर उन्हें पार्टी में शामिल कर एक बड़ी रणनीति के तहत 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट सकते हैं.

अभी मनीष कश्यप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

हालांकि अब तक मनीष कश्यप या जन सुराज पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मुलाकात की तस्वीर और मौजूदा घटनाक्रम इस ओर संकेत कर रहे हैं कि मनीष कश्यप का अगला पड़ाव शायद जनसुराज हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा और एक नया समीकरण देखने को मिल सकता है.

Also Read: भाजपा बिहार में नई टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरी, इन 35 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version