Bihar Portable Hospital: बिहार में एंबुलेंस नहीं अब सीधे अस्पताल ही पहुंचेगा मरीज के पास! 12 मिनट में कहीं भी ऑपरेशन थियेटर तैयार

Bihar Portable Hospital: बिहार को दुनिया का पहला पोर्टेबल अस्पताल मिल गया है. आज 29 जुलाई को पटना एम्स में डेमो होगा. इस खास पोर्टेबल हॉस्पिटल का नाम भीष्म क्यूब है, जिसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से बनाया गया है.

By Preeti Dayal | July 29, 2025 10:12 AM
an image

Bihar Portable Hospital: बिहार को पोर्टेबल हॉस्पिटल भीष्म क्यूब मिल गया है. बिहार में अब आपदा के वक्त मरीजों के पास सिर्फ एंबुलेंस नहीं बल्कि सीधा हॉस्पिटल ही पहुंचेगा. यह एक खास क्यूब है, जिससे 20 मिनट में अस्पताल और 12 मिनट में कहीं भी ऑपरेशन थियेटर को तैयार किया जा सकेगा. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से दुनिया का पहला पोर्टेबल अस्पताल तैयार किया गया है. इसे पहली बार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रदर्शित किया गया था.

पटना एम्स में आज होगा डेमो

आज 29 जुलाई को पटना एम्स में डेमो भी होने वाला है. इससे मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और मॉनिटरिंग डिवाइस जैसी फैसिलिटी मिलेगी. 72 मिनी क्यूब को मिलाकर एक क्यूब तैयार किया गया है. जिसमें 200 मरीजों का इलाज किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के घाव, जलने, सिर, रीढ़ की हड्डी और छाती की चोटों, छोटी सर्जरी, फ्रैक्चर और गंभीर बल्ड लॉस को कंट्रोल किया जा सकता है. यह हल्का और पोर्टेबल होने के कारण एयरड्रॉप से लेकर जमीनी परिवहन तक कहीं भी आ-जा सकता है.

देश के सभी एम्स को मिली यूनिट

जानकारी के मुताबिक, भीष्म क्यूब एक ट्रॉमा केयर सेंटर की तरह काम करता है. सुदूर इलाके में परेशानी होने के कारण इसे वहां भेजा जा सकेगा. इसे पहाड़ी, ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में तुरंत तैनात किया जा सकता है. इतना ही नहीं, हर रोज 10-15 सर्जरी किया जा सकता है. वहीं, भारत सरकार की ओर से देश के सभी एम्स को एक एक यूनिट दी गई है. ऐसे में पटना एम्स को भी एक यूनिट मिला है. जिसका आज डेमो होगा. बिहार के सुदूर इलाके के लोगों के लिए यह लाभदायक माना जा रहा है.

Also Raed: International Tiger Day: वीटीआर में इस वजह से बढ़ रही बाघों की संख्या, 15 सालों में 7 गुना हुआ इजाफा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version