Bihar Railway: बिहार के कौन-कौन से रेलवे स्टेशन पर मिलती है रिटायरिंग रूम की सुविधा, जानिए बुकिंग की प्रक्रिया

Bihar Railway: बिहार में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उन सुविधाओं में एक है 'रिटायरिंग रूम'. बिहार के कई रेलवे स्टेशन पर इस रूम की सुविधा दी गई है, ताकि सफर के बीच में यात्री आराम कर सकें.

By Preeti Dayal | June 3, 2025 4:27 PM
an image

Bihar Railway: भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे लेकर खास कदम उठाए गए. सफर के दौरान उनके सुविधा को लेकर खास ख्याल रखा जाता है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर ‘रिटायरिंग रूम’ की व्यवस्था की गई. बता दें कि, इसके नाम से ही साफ है कि, यह एक ऐसा रूम है जहां, यात्री आराम करते हैं. यात्रियों के लिए कमरे बने होते हैं. ये कमरे भारतीय रेवले द्वारा यात्रियों के लिए बनाए गए हैं. यात्रा की शुरूआत करने या फिर यात्रा के बाद अपनी जगह पहुंचने के बाद यात्री इन कमरों का इस्तेमाल फ्रेश होने और आराम करने के लिए करते हैं.

इन रेलवे स्टेशनों पर है सुविधा

बता दें कि, देश के कई रेलवे स्टेशन पर इसकी सुविधा दी गई है. लेकिन, बात करें बिहार की तो, यहां के कुछ कास रेलवे स्टेशन जैसे कि, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर स्टेशन, मुजफ्फरपुर जंक्शन और छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए इसकी व्यवस्था की गई. वहीं, कमरों की बात करें तो, ये कमरें एसी, नॉन-एसी, सिंगल रूम और डबल रूम में उपलब्ध रहते हैं.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग…

वहीं, इन कमरों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से की जाती है. इसके लिए IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ जाना होगा. इसके बाद एट स्टेशन (At Station) पर क्लिक करना होगा. एट स्टेशन पर क्लिक करने के बाद, आपको रिटायरिंग रूम के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको रिटायरिंग रूम बुकिंग के लिए समर्पित पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा. इसके बाद अपने IRCTC पंजीकृत खाते में लॉग इन करें. कमरे बुक करने के लिए ‘अतिथि खाता’ विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद, अपने टिकट पर पाया गया 10 अंकों का पीएनआर नंबर(10-digit PNR number) दर्ज करें.

अपने जरूरत के हिसाब से करें बुक

इसके बाद खोज बटन पर क्लिक करें, जो फिर ट्रेन नंबर, आगमन तिथि-समय, प्रस्थान तिथि-समय, स्रोत स्टेशन और गंतव्य स्टेशन जैसे सभी यात्रा विवरण दिखा देगा. इस तरह से आप आसानी से बुकिंग कर सकते हैं. इसके बाद check availability के विकल्प पर क्लिक करेंगे. उसके बाद अपनी जरूरतों के हिसाब से विकल्प चुनें और बुकिंग की पुष्टि करने के लिए पेमेंट कर सकेंगे. यहां आप अपने जरूरत के हिसाब से रूम के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

Also Read: Patna-Purnea Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का आ गया नया रूट मैप, जानिए कहां-कहां से गुजरेगा सिक्स लेन रोड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version