बिहार में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात ने कहर बरपाया. जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर वज्रपात ने कई घरों के चिराग बुझा दिए. बुधवार को मधुबनी, दरभंगा और नवादा जिलों में वज्रपात की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया.

By Abhinandan Pandey | April 9, 2025 11:06 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम की अचानक करवट ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में आफत बनकर वज्रपात टूटा. बुधवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मधुबनी, दरभंगा और नवादा शामिल हैं.

मधुबनी: खेत में फसल ढकने गए, नहीं लौटे घर

मधुबनी जिले में बुधवार सुबह वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में 47 वर्षीय दुर्गा देवी की उस समय मौत हो गई जब वह बारिश में भीग रही गेहूं की फसल को ढकने खेत गई थीं. उनका पति रमन कुमार महतो मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए थे, जो अब शव के अंतिम संस्कार के लिए वापस लौट रहे हैं.

वहीं रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुत्र बाल-बाल बच गया. तीनों गेहूं के बोझ को ढकने खेत गए थे कि अचानक ठनका गिर गया.

दरभंगा: थ्रेसरिंग के बाद गेहूं समेटते वक्त बुजुर्ग की मौत

दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में 68 वर्षीय बुजुर्ग जवाहर चौपाल खेत से गेहूं समेट रहे थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी जान चली गई.

नवादा: घर पर गिरी बिजली, चार झुलसे

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव में बुधवार की सुबह एक दो मंजिला मकान पर बिजली गिर गई. इस हादसे में घर के चार लोग झुलस गए और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जलकर खराब हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर, मारा गया लाखों का इनामी टेंटुआ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version