मधुबनी: खेत में फसल ढकने गए, नहीं लौटे घर
मधुबनी जिले में बुधवार सुबह वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में 47 वर्षीय दुर्गा देवी की उस समय मौत हो गई जब वह बारिश में भीग रही गेहूं की फसल को ढकने खेत गई थीं. उनका पति रमन कुमार महतो मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए थे, जो अब शव के अंतिम संस्कार के लिए वापस लौट रहे हैं.
वहीं रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुत्र बाल-बाल बच गया. तीनों गेहूं के बोझ को ढकने खेत गए थे कि अचानक ठनका गिर गया.
दरभंगा: थ्रेसरिंग के बाद गेहूं समेटते वक्त बुजुर्ग की मौत
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में 68 वर्षीय बुजुर्ग जवाहर चौपाल खेत से गेहूं समेट रहे थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी जान चली गई.
नवादा: घर पर गिरी बिजली, चार झुलसे
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव में बुधवार की सुबह एक दो मंजिला मकान पर बिजली गिर गई. इस हादसे में घर के चार लोग झुलस गए और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जलकर खराब हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Also Read: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर, मारा गया लाखों का इनामी टेंटुआ