Bihar Rain Alert: बिहार में अगले तीन घंटे होगी भारी बारिश, इन 7 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. तेज गर्जन, वज्रपात और भारी बारिश के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने और घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
By Anshuman Parashar | April 29, 2025 8:47 AM
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले तीन घंटे मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय जिलों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
घर में रहें, सुरक्षित रहें
अधिकारियों ने चेताया है कि अगले तीन घंटों के भीतर इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा की आशंका है. साथ ही, तेज हवा के झोंकों के कारण पेड़ गिरने या अन्य दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है. ऐसी स्थिति में नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.
कृषि और यातायात पर भी असर
भारी बारिश से ग्रामीण इलाकों में खेती-किसानी प्रभावित होने की संभावना जताई गई है. वहीं, शहरों में जलजमाव और यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो सकता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने और राहत कार्यों के लिए तैयारी रखने का निर्देश दिया है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने आमजन से आग्रह किया है कि वज्रपात से बचाव के लिए बिजली चमकते समय खुले मैदान, ऊंचे पेड़ या टावर जैसी संरचनाओं के नीचे शरण न लें. मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग भी सावधानीपूर्वक करें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.