सावधान रहने की अपील
मौसम विभाग की तरफ से लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की गई है. जिसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति खुले में है तो वह तुरंत किसी पक्के मकान में चले जाएं. अपनी सुरक्षा के लिए लोग इन 3 घंटों के अंदर ऊंचे पेड़ व बिजली के खंभों से दूर ही रहें. वहीं, किसानों से खेतों में न जाने की अपील की गई है. कहा गया है कि खेतों में जाने से पहले वह बारिश रुकने की प्रतिक्षा करें.
इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 14 घंटे के अंदर राज्य के चार जिले कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया में अति भारी बारिश की संभावना है. जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा व बेगूसराय में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 17 से 18 जुलाई के बीच के लिए भी अलर्ट जारी किया है. इसके तहत पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा व बेगूसराय में 30/40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार में तेज हवा चलेगी. साथ ही इन जिलों में वज्रपात/मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बिहार का यह जिला, तेज हुई ईको पार्क बनाने की कवायद