17 जुलाई तक एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो, बिहार के जिलों में 17 जुलाई से मानसून फिर एक्टिव होगा. इस दौरान तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकेगी. जिसके कारण लोगों उमस वाली गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी. मौसम विबाग ने संभावना जताई है कि, जल्द ही मौसम करवट लेगा. इधर, विभाग की ओर से 15 और 16 जुलाई को बिहार के अधिकांश जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है.
चक्रवाती परिसंचरण हुआ एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक, गांगेय पश्चिमी बंगाल और झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ सकता है. इससे बिहार में बारिश की गतिविधि में तेजी आने के आसार हैं. राज्य के उच्चतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट संभव है. जिससे गर्मी से हल्की राहत लोगों को मिलेगी.
वज्रपात से 9 लोगों की मौत
दूसरी ओर, रविवार को मौसम बदला तो बिहार के कई इलाकों में आसमान से मौत बनकर आकाशीय बिजली गिरी. वज्रपात से 9 लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर बिहार में हुई है. पटना, गया, वैशाली और बांका जिले में ये हादसे हुए. कई लोग वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
समस्तीपुर में सबसे ज्यादा बारिश
इसके अलावा रविवार को करीब 11 जिलों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हुई. समस्तीपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश (21.5 मिमी) हुई. इसके साथ ही मोतिहारी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान गया और फारबिसगंज में 26.2°C रहा.
Also Read: Bihar Crime: बिहार में नहीं थम रहा अपराध, पटना में घर के बाहर टहल रहे युवक को मारी गोली