Bihar Rain Alert: अगले 3 घंटे बिहार के कई जिलों में हो सकती है बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना
Bihar Rain Alert: पटना मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों के लिए अगले तीन घंटे के दौरान बारिश और मेघ गर्जन और वज्रपात चेतावनी जारी की है. आइये जानते हैं बिहार के किन जिलों को लेकर अलर्ट हुआ है.
By Paritosh Shahi | February 20, 2025 4:02 PM
Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार दोपहर को अलर्ट जारी किया. इसमें बताया गया कि जमुई, बांका जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. पटना मौसम विभाग ने इसे देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
तापमान पर क्या अपडेट आया
पटना मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. कुछ जिलों में हवा चलेगी. दोपहर में गर्मी बढ़ जाएगी. लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. इसके अलावा बिहार के लगभग 20 जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं.
पटना मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, नालंदा, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में 22 और 23 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जताई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.