Bihar Flood: कोसी बराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, बिहार में बढ़ा बाढ़ का खतरा
Bihar Flood वाल्मीकिनगर गंडक बराज से अब 3 लाख 39 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि शाम तक 5 लाख 93 पहुंचने की संभावना है. 21 साल पहले यहां पर इतना पानी आया था. गंडक बराज से सुबह 1 बजे तक 4.32 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.
By RajeshKumar Ojha | September 28, 2024 6:30 PM
Bihar Flood नेपाल में हो रही बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नेपाल सरकार ने पानी के दबाव के कारण कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोले दिए गए हैं. इससे सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सुपौल में तो कोसी बराज के कुछ हिस्सों के ऊपर से पानी जा रहा है.
कोसी बराज से अब तक 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. नेपाल में हो रही बारिश के कारण बिहार में हालात बिगड़ने लगे हैं.नदी में इतना पानी 56 साल बाद आया है. इससे पहले 1968 में नदी के सबसे अधिक फ्लो से सिर्फ 1 लाख क्यूसेक कम है.
🚨 Flood Alert!
नेपाल में भारी बारिश के कारण आज अपराह्न 4 बजे कोसी बराज, वीरपुर से 5,49,500 क्यूसेक और गंडक बराज, वाल्मीकिनगर से 5,01,650 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित हुआ है तथा इसमें वृद्धि हो रही है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता हाई अलर्ट पर हैं। कृपया आप भी सतर्क रहें। pic.twitter.com/fsmroGeKrn
— Water Resources Department, Government of Bihar (@WRD_Bihar) September 28, 2024
वाल्मीकिनगर गंडक बराज से अब 3 लाख 39 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. कहा जा रहा है कि शाम तक 5 लाख 93 पहुंचने की संभावना है. 21 साल पहले यहां पर इतना पानी आया था. गंडक बराज से सुबह 1 बजे तक 4.32 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.