बिहार में वंचितों का बनेगा राशनकार्ड, जिलों के लिए जारी हुआ यह आदेश
Bihar Ration Card: राज्य के ऐसे योग्य वियक्ति जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है, उसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है. इन व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकारी तौर पर सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है.
By Rani | July 8, 2025 12:29 PM
Bihar Ration Card: राज्य के ऐसे योग्य वियक्ति जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है, उसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है. इन व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकारी तौर पर सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ एक जरूरी समीक्षा बैठक की.
विशेष अभियान चलाने का निर्देश
बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलों में राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यह आदेश इसलिए दिया गया है, ताकि कोई भी योग्य एवं वंचित व्यक्ति राशन कार्ड बनाने से दूर न रह जाए. बैठक में कैंप मोड में वैसे परिवारों की भी पहचान करने को कहा गया है, जिनके परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में छूट गया है.
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, महादलित परिवार एवं महिलाएं जिनका राशन कार्ड नहीं बना है या किसी सदस्य का नाम छूट गया है, उनकी पहचान कर उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को अगले एक माह में हर हाल में भरने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिले के सभी संदिग्ध राशन कार्डों की जांच कर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.