बिहार में लाल निशान के करीब पहुंची 6 प्रमुख नदियां, पटना में खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा

Bihar Flood: बिहार में गंगा और कोसी समेत 6 प्रमुख नदियां लाल निशान के करीब पहुंच चुकी है. पटना के गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है. कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 18, 2025 9:12 AM
an image

बिहार की नदियों में उफान है. गंगा समेत प्रदेश में बहने वाली छह नदियां लाल निशान के करीब पहुंच चुकी है. कोसी समेत राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आधा दर्जन नदियां वर्निंग लेवल से ऊपर बह रही है. इन सभी में बढ़ोतरी जारी है. वहीं कई इलाकों में अब बाढ़ का संकट मंडराने लगा है.

कोसी भी तबाही का दे रही संकेट, पटना में गंगा खतरके के निशान के पार

गोपालगंज में गंडक, सीतामढ़ी में बागमती, सुपौल के बसुआ और खगड़िया के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पटना के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार को खतरे के निशान को पार कर गया. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से निचले इलाके में पानी तेजी से बढ़ रहा है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं और अधिकारियों की शिफ्ट में दिन-रात निगरानी की ड्यूटी लगी है.

ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम इस दिन तक बिगड़ा रहेगा, आज इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट…

पटना में बाढ़ का खतरा मंडराया

पटना के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. धनरुआ में कई बांध टूट गए. कररुआ नदी उफान पर है. बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस चुका है. दनियावां प्रखंड की नदियों में भी उफान है. कई इलाकों के स्कूल तक बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. दानापुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे कई पंचायतों में कटाव की समस्या शुरू हो गयी है.

पटना और भागलपुर में गंगा का जलस्तर

पटना के गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान के पार बह रही है. NDRF और SDRF को अलर्ट किया गया है. दीघा घाट पर खतरे का निशान 50.45 मीटर है जबकि पानी गुरुवार की रात को 49.74 मीटर तक पहुंच गया था. भागलपुर में गंगा का जलस्तर डराने लगा है. पहले हर घंटे एक और अब हर घंटे तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है. गंगा यहां 31.85 मीटर पर बह रही है. खतरे का निशान 33.68 मीटर है. लोगों को सतर्क रहने कहा गया है. बाढ़ की आहट से नीचले इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.

फल्गू समेत कई और नदियां उफान पर

जहानाबाद और नालंदा में 20 जगह पर बांध में सीपेज रोककर बाढ़ का खतरा टाला गया. बारिश और झारखंड से पानी छोड़े जाने के कारण नालंदा और जहानाबाद में फल्गू समेत कई नदियां उफान पर है. कई बांध टूट गए. मुख्य मार्गों पर पानी आरपार बहने लगा है. जहानाबाद के घोसी में तटबंध टूटने से बधार जलमग्न हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version