Bihar: लखीसराय में बीच सड़क पर काल का तांडव, बेलगाम वाहन से रौंदकर युवक की मौत

Bihar: लखीसराय में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 28, 2025 12:43 PM
an image

Bihar: लखीसराय-सूर्यगढ़ा एन एच 80 पर निस्ता गांव में हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन एक बाइक चालक को टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है. हादसे में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले जयराम ठाकुर के 42 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक बाइक चालक निरंजन कुमार सूर्यगढ़ा बाजार के गोकुल नंदन परिसर जेंट्स पार्लर चलाता था. शुक्रवार की सुबह वह दुकान खोलने अपनी अपाचे बाइक से सूर्यगढ़ा बाजार आ रहा था. तभी निस्ता गांव में हनुमान मंदिर के समीप यह हादसा हुआ.

ALSO READ: पटना-गया का सफर अब होगा आसान, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां…

पैर टूटा, सिर व अन्य जगह लगे गंभीर चोट

किस वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मारी यह किसी ने नहीं देखा. बाइक चालक एन एच 80 पर गंभीर रूप से जख्मी स्थिति में पड़ा था. जिसे ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद निरंजन कुमार को मृत बता दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में बाइक चालक का पैर टूट गया था. सिर एवं शरीर के अन्य भाग में अंदरूनी चोट आने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा

सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है.

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष बोले

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि निस्ता गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version