शिक्षक समक्षता परीक्षा: नौ सेंटरों पर सेंध, कम्प्यूटर सिस्टम में हैक कर प्रश्नपत्र हल करने की थी तैयारी

Bihar Sakshamta Pariksha: माफियाओं ने सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन सेंटर के कंप्यूटर सिस्टम को रिमोट पर लेकर प्रश्नपत्र हल करने का प्रयास किया. एनी डेस्क ऐप के माध्यम से नौ सेंटरों के कम्प्यूटर को ऑनलाइन रिमोट पर (हैक करना) लिया गया था.

By Ashish Jha | August 26, 2024 8:34 AM
an image

Bihar Sakshamta Pariksha: पटना. मैट्रिक, इंटर, नीट, सिपाही और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं लाख कड़ाई के बावजूद परीक्षा माफिया धांधली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार माफियाओं ने सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन सेंटर के कंप्यूटर सिस्टम को रिमोट पर लेकर प्रश्नपत्र हल करने का प्रयास किया. एनी डेस्क ऐप के माध्यम से नौ सेंटरों के कम्प्यूटर को ऑनलाइन रिमोट पर (हैक करना) लिया गया था. इस बात की जानकारी जब डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, आइजी गरिमा मलिक और एसएसपी राजीव मिश्रा को मिली, तो उन्होंने तुरंत एक विशेष जांच टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी.

नौ सेंटरों के नाम आये सामने, दो में नहीं हो रही परीक्षा

सूत्रों ने बताया कि इसमें परीक्षा माफिया रवि भूषण का हाथ है. विशेष टीम रवि भूषण की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर चुकी है. दरअसल, एसएसपी को सूचना मिली थी कि रवि भूषण ने सक्षमता परीक्षा पास कराने के लिए सेटिंग की है. मालूम हो कि सक्षमता परीक्षा 23 अगस्त से शुरू है, जो 26 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा ऑनलाइन ली जा रही है. विशेष जांच टीम में पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. जिन 9 सेंटरों पर कदाचार होने की आशंका जतायी गयी थी, उनमें से दो केंद्रों परीक्षा नहीं होनी है. फिलहान, इन सभी नौ सेंटरों को टीम ने जांच के घेरे में ले लिया है.

मोटी रकम में हुई सेटिंग

दरअसल, इस परीक्षा को पास करने के बाद नियोजित शिक्षकों राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. बताया जाता है कि रवि भूषण और इसके गिरोह के सदस्यों ने परीक्षा पास कराने के लिए नियोजित शिक्षकों से मोटी रकम की वसूली की है. विशेष टीम को वसूली के कई क्लू भी मिले हैं. इसी आधार पर टीम ने जांच शुरू कर दी है. इसमें कई सरकारी कर्मियों के नाम भी सामने आ रहे हैं.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

माफिया रवि भूषण का खुद का परीक्षा केंद्र भी

रवि भूषण ऑनलाइन परीक्षा में धांधली का सबसे बड़ा माफिया है. कई परीक्षाओं की धांधली में इसका नाम पहले भी आ चुका है, लेकिन अबतक यह गिरफ्तार नहीं हो चुका है. पटना में रवि पांच ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का संचालन करता है. यह परीक्षा केंद्र रवि के रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर हैं. सूत्रों ने बताया कि रवि का ऑनलाइन परीक्षा केंद्र रांची, भूवनेश्वर, दरभंगा, जमशेदपुर, मुंबई और दिल्ली में भी है. मिली जानकारी के अनुसार एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के मालिक से मारपीट के मामले में उसका मामला पुनपुन थाना पहुंचा था. अमित की मदद से रवि भूषण बड़े पैमाने पर धांधली किया है और करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version