उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक की
जानकारी मिली है कि इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई. इस दौरान समीक्षा में विभिन्न नदियों के जिन घाटों की नीलामी नहीं हो पाई थी, उन्हें भी शामिल किया गया.
जारी हुआ निर्देश
इसके बाद मंत्री ने नीलामी नहीं होने वाले घाटों को लेकर अधिकारियों से समीक्षा करने और उन्हें सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर उन घाटों की नीलामी के लिए संशोधन का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है, जिनकी नीलामी के लिए सरकार ने आरक्षित राशि रखी है और वह अधिक लगती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीलामी को प्राथमिकता देने का आदेश
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री ने जिलों के सहायक निदेशकों एवं खनिज विकास पदाधिकारियों के लिए भी निर्देश जारी किया है. जिसके तहत उनसे अपने क्षेत्र में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निश्चित समयावधि के अंदर बालू घाटों की नीलामी का कार्य करने को कहा गया है. साथ ही इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने व इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, अब पंचायतों में ही ले सकेंगे 45 नई सेवाओं का लाभ